होम / Nuh Murder : युवक काे पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुरानी रंजिश बताया जा रहा हत्या का कारण

Nuh Murder : युवक काे पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुरानी रंजिश बताया जा रहा हत्या का कारण

BY: • LAST UPDATED : February 1, 2025
  • हत्या मामले में आरोपी बलजीत पुलिस की गिरफ्त में

  • आरोपी को 1 दिन के रिमांड पर लिया गया

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Murder : तावडू उपमंडल के गांव बिस्सर अकबरपुर में दो पक्षों में हुए एक पुराने विवाद के कारण एक युवक (25) मिंटू पुत्र धर्मवीर निवासी बिस्सर अकबरपुर की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में मोहम्मदपुर अहिर थाना पुलिस ने आरोपी बलजीत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

Nuh Murder : विवाद को लेकर फैसला भी हुआ, लेकिन आरोपी नहीं थे खुश

उप-निरीक्षक प्रदीप प्रबंधक थाना मोहम्मदपुर अहिर ने बताया कि मोहम्मदपुर अहिर निवासी मिंटू का गांव के मोनू, सोनू, गोविंद, सुखवीर व सुक्कन इत्यादि कुछ लोगों से एक विवाद के दौरान कुछ समय पूर्व मारपीट हुई थी, जिसको लेकर उन्होंने मिंटू से रंजिश बना रखी थी। ग्रामीणों के माध्यम से विवाद का फैसला भी हो गया था लेकिन उपरोक्त लोग इस फैसले से खुश नहीं थे। पुराने विवाद को लेकर मानेसर (गुरुग्राम) थाने में भी एक मुकदमा दर्ज हुआ था।

Haryana Accident: हरियाणा में कोहरे के कारण हुआ बड़ा सड़क हादसा, भाखड़ा नहर में जा गिरी गाड़ी, एक साथ बह गया पूरा परिवार

8-10 युवकों ने दिया वारदात काे अंजाम

मोहम्मदपुर अहिर थाना प्रभारी उप-निरीक्षक प्रदीप ने बताया कि शिकायतकर्ता विजेंद्र ने शिकायत दी कि गत 29 जनवरी की रात 9 बजे के करीब मिंटू खाना खाकर बाहर निकला था। शनिदेव मंदिर के समीप पहुंचा तो चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचा तो 8 से 10 युवक चचेरे भाई मिंटू को तलवार, स्टील की रॉड, सरिया, लाठी और बंदूक की बटों से मार रहे थे।

Nuh News : केमिस्ट पर औषधि नियंत्रण विभाग ने की छापेमारी, भारी तादाद में प्रतिबंधित कैप्सूल और दवाएं बरामद

उसने तुरंत छुडाने की कोशिश की तो हमलावरों ने फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान मिंटू को अधमरा कर दिया। ग्रामीणों की सूचना से पुलिस  पहुंची तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल मिंटू तंवर को गुरुग्राम सेक्टर 10 के अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Yamunangar Radaur : ओवरलोड वाहन चालकों के हौसले बुलंद, ट्रक लेकर फरार हुआ चालक, इंफोर्समेंट की टीम ने पकड़े थे पांच ट्रक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT