India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Murder : तावडू उपमंडल के गांव बिस्सर अकबरपुर में दो पक्षों में हुए एक पुराने विवाद के कारण एक युवक (25) मिंटू पुत्र धर्मवीर निवासी बिस्सर अकबरपुर की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में मोहम्मदपुर अहिर थाना पुलिस ने आरोपी बलजीत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
उप-निरीक्षक प्रदीप प्रबंधक थाना मोहम्मदपुर अहिर ने बताया कि मोहम्मदपुर अहिर निवासी मिंटू का गांव के मोनू, सोनू, गोविंद, सुखवीर व सुक्कन इत्यादि कुछ लोगों से एक विवाद के दौरान कुछ समय पूर्व मारपीट हुई थी, जिसको लेकर उन्होंने मिंटू से रंजिश बना रखी थी। ग्रामीणों के माध्यम से विवाद का फैसला भी हो गया था लेकिन उपरोक्त लोग इस फैसले से खुश नहीं थे। पुराने विवाद को लेकर मानेसर (गुरुग्राम) थाने में भी एक मुकदमा दर्ज हुआ था।
मोहम्मदपुर अहिर थाना प्रभारी उप-निरीक्षक प्रदीप ने बताया कि शिकायतकर्ता विजेंद्र ने शिकायत दी कि गत 29 जनवरी की रात 9 बजे के करीब मिंटू खाना खाकर बाहर निकला था। शनिदेव मंदिर के समीप पहुंचा तो चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचा तो 8 से 10 युवक चचेरे भाई मिंटू को तलवार, स्टील की रॉड, सरिया, लाठी और बंदूक की बटों से मार रहे थे।
उसने तुरंत छुडाने की कोशिश की तो हमलावरों ने फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान मिंटू को अधमरा कर दिया। ग्रामीणों की सूचना से पुलिस पहुंची तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल मिंटू तंवर को गुरुग्राम सेक्टर 10 के अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।