India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : देर शाम को डिकाडला रोड पर एक सीड्स फार्म के नजदीक सड़क हादसे में करीब 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। इस बारे जांच कर्मी एवं एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि गांव राकसेडा निवासी 20 वर्षीय कमल गांव से समालखा आया हुआ था। रात्रि करीब 7:30 बजे जब वह बाइक पर सवार होकर समालखा से गांव जा रहा था। जैसे ही वह डिकाडला रोड पर सीड्स फार्म के नजदीक पहुंचा तो रोड पर खड़ी गन्ने से भरी ट्राली के साथ टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक सवार कमल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जांच कर्मी ने बताया कि रात के समय घना कोहरा व अंधेरा होने के कारण हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि रोड पर खड़ी ट्राली के आसपास कोई रिफ्लेक्टर व दिशा सूचक आदि की कोई व्यवस्था नहीं की गई।
उन्होंने बताया कि मृतक के चचेरे भाई मनदीप की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि मृतक परिवार का इकलौता बेटा था।
Hisar Accident News : घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा… तालाब में गिरी कार, व्यक्ति की मौत