India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : दिवाली से पहले ही एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।यहां भिवानी में त्योहार पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने एक परिवार की खशियां छीन लीं। जी हां, जिस युवक की मौत हुई है अगले माह ही उसका विवाह भी था। वह परिवार का इकलौता चिराग था।
जानकारी के अनुसार शहर के चंद्रशेखर आजाद चौक से बड़ चौक पर एक बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। युवक असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया। हादसे की जैसे ही डायल 112 की टीम को सूचना मिली तो टीम युवक को लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गांव बामला निवासी राहुल (23) के रूप में हुई है। राहुल की अगले माह ही शादी थी जिस कारण त्योहार के साथ ही शादी की भी जमकर तैयारियां की जा रही थी। मगन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
Haryana Accident: भिवानी में ट्रक ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, दो यत्रियों में से एक की दर्दनाक मौत
जानकारी यह भी मालूम हुई है कि बीती 6 सितंबर को ही राहुल की मां का निधन हो गया था। परिवार में एक ही माह में 2 लोगों का चले जाना दुखों के बड़े पहाड़ से कम नहीं है। सिविल लाइन पुलिस थाने के जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि पुलिस ने मृतक के ताऊ दिलबाग के बयानों दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…