India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : दिवाली से पहले ही एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।यहां भिवानी में त्योहार पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने एक परिवार की खशियां छीन लीं। जी हां, जिस युवक की मौत हुई है अगले माह ही उसका विवाह भी था। वह परिवार का इकलौता चिराग था।
जानकारी के अनुसार शहर के चंद्रशेखर आजाद चौक से बड़ चौक पर एक बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। युवक असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया। हादसे की जैसे ही डायल 112 की टीम को सूचना मिली तो टीम युवक को लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गांव बामला निवासी राहुल (23) के रूप में हुई है। राहुल की अगले माह ही शादी थी जिस कारण त्योहार के साथ ही शादी की भी जमकर तैयारियां की जा रही थी। मगन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
Haryana Accident: भिवानी में ट्रक ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, दो यत्रियों में से एक की दर्दनाक मौत
जानकारी यह भी मालूम हुई है कि बीती 6 सितंबर को ही राहुल की मां का निधन हो गया था। परिवार में एक ही माह में 2 लोगों का चले जाना दुखों के बड़े पहाड़ से कम नहीं है। सिविल लाइन पुलिस थाने के जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि पुलिस ने मृतक के ताऊ दिलबाग के बयानों दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mock Drill : पुलिस विभाग की और से 21 अक्तूबर…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौ. दलबीर सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन शोषित, वंचित व गरीबों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Board : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी…
युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला India…
इच्छुक महिलाएं 27 दिसंबर तक कर सकेंगी आवेदन India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Women's…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : करनाल के तरावड़ी निवासी किसान विकास…