होम / Youth Murder : यमुनानगर में शराब ठेके के बाहर युवक को चाकुओं से गोदा

Youth Murder : यमुनानगर में शराब ठेके के बाहर युवक को चाकुओं से गोदा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Youth Murder : प्रदेश के जिला यमुनानगर में शराब ठेके के बाहर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है जिस कारण पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार यहां रेलवे स्टेशन के निकट शराब ठेके के बाहर एक रेहड़ी पर कुछ लोगों की किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, इस दौरान उन्होंने युवक पर चाकुओं से कई वार किए। चाकुओं के अधिक वार के कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस की विभिन्न टीमें पहुंची और छानबीन शुरू की।

Youth Murder : पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं जैसे ही पुलिस को उक्त हत्याकांड की जानकारी मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक जांच में जुट गई। प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें : Ambala Soldier Martyred : लेह लद्दाख में शहीद हुआ हरियाणा का जवान गुरप्रीत सिंह 

यह भी पढ़ें : Martyr Lance Naik Pradeep Nain के घर पहुंचे सीएम नायब सैनी