होम / Jhajjar Murder : हुक्के को लेकर हुए विवाद में युवक का मर्डर

Jhajjar Murder : हुक्के को लेकर हुए विवाद में युवक का मर्डर

• LAST UPDATED : September 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Murder : झज्जर के थाना बेरी के अंतर्गत आने वाले गोच्छी गांव में हुक्का मांगने गए व्यक्ति पर एक परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद इलाके में दहशत है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।

जानकारी देते हुए भूपेंद्र ने बताया कि उसके भाई मोहन के घर गांव गोच्छी निवासी रविंद्र हुक्का लेने गया था जिस पर दोनों में विवाद हो गया। विवाद होने के बाद रविंद्र की पत्नी उर्मिला, पुत्र प्रवेश व रितिक ने मोहन पर हमला बोल दिया। इस कारण उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

यह हुई मृतक की पहचान

मारे गए युवक की पहचान गांव गोच्छी निवासी मोहन पुत्र करतार के रूप में हुई है। मृतक के भाई की शिकायत पर गोच्छी निवासी रविंद्र, पत्नी उर्मिला, पुत्र रितिक व प्रवेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर केस शुरू कर दिया गया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT