इंडिया न्यूज, Haryana News (Murder in Sonipat): हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव औरंगाबाद में फ्लोर मिल चलाने वाले युवक की देर रात 12 गोलीयां मार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामले में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पुलिस ने मामले में जांच जुटाई और इसके बाद रात को शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया। वारदात से जुड़ी अभी ज्यादा जानकारी सामने नही आई है। परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद मामले की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि पुलिस को देर रात करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि गांव औरंगाबाद के निवासी दीपक की गोलियां मार कर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। दीपक गांव खेवड़ा में फ्लोर मिल चलाते थे।
वह सोमवार की देर रात अपनी कार में गांव खेवड़ा से अपने घर आ रहे थे। जब वह गांव के बाहर स्टेडियम के पास पहुंच गए तो हमलावरों ने उनकी कार को रूकवा लिया और उन्हे कार से नीचे उतारकर उन पर तबड़तोड़ गोलिया चलाकर उनकी हत्या कर दी। दीपक को करीब 12 गोलियां लगी है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
मौके पर एफएसएल टीम ने पहुंचकर मामले में सबूत जुटाए। हत्या किस वजह और क्यों की गई है इस बारे में अभी जानकारी नही मिल पाई है। पुलिस का कहना है की मामले में परिजनों के बयान के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हत्या के वारदात मामले में अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है। (Murder in Sonipat)
यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने गाड़े लट्ठ
यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga Campaign : हरियाणा में 60 लाख घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा
प्रवीण वालिया, करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Safai Karamcharis Commission : हरियाणा राज्य…
उनके सामाजिक कार्यों तथा बिजनेस प्रबंधन के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए अलंकृत किया…
हरियाणा में पृथक सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए किया लंबा संघर्ष: स. जगदीश सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSGMC Election : हरियाणा में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak PGI : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय…
किसानों की हर मांग मानना संभव नहीं : खट्टर करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया…