भिवानी/रवि जांगरा
सेना में भर्ती के लिए सरकार ने नई गाईडलाईन जारी की है अगर सेना भर्ती की परीक्षा देनी है तो पहले कोरोना जांच करानी होगी और जांच का प्रमाण पत्र भी मौजूदा अधिकारी को दिखाना होगा, लेकिन शिवरात्रि की छुट्टी होने के कारण सरकारी अस्पतालों के ओपीडी वॉर्ड बंद रहे, और सरकार ने पहले से कोई इंतजाम नहीं किए, जिससे भर्ती होने वाले युवकों के साथ इमर्जेंसी के मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें की 14-15 मार्च को होने वाली सेना भर्ती के लिए करोना टेस्ट की रिपोर्ट साथ ले जाना जरूरी बताया गया है,लेकिन सामान्य अस्पताल पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि राजकीय अवकाश होने के कारण ओपीडी बंद था, इसलिए इमरजेंसी खिड़की में पर्ची बनवाने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ा साथ ही इमरजेंसी मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सेना भर्ती के चलते नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए अलग से इंतजाम ना होने के कारण जिले के युवकों को लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ा, उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि इसके लिए अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि दूर से आए लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
आपको बता दें सिवनी क्षेत्र से आए लोगों ने बताया कि आर्मी की भर्ती के लिए करोना टेस्ट को जरूरी किया गया है, इसके लिए सामान्य हॉस्पिटल पहुंचे हैं, लेकिन यहां पर कोई व्यवस्था न होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने मांग की है कि इसके लिए अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए क्योंकि जो मरीज उनके साथ लाइनों में खड़े हैं वे आपातकालीन स्थिति के मरीज हैं उन्हें भी परेशानी हो रही है।
पलवल जिले में ठंड का सितम लगातार जारी है। आज सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग,…
क्या आपने कभी ऐसा सुआ है कि किसी शहर में बीमार पड़ने पर भी पाबंदी…
हरियाणा ने एक बार फिर से देश को गर्व मेसूस कराया। जैसे जैसे विजय हजारे…
जैसे जैसे दिल्ली के विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही वैसे राजनितिक…
हरियाणा में इस समय हाड़ गला देने वाली ठंड पड़ने लगी है। वहीं हरियाणा में…
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…