होम / Fatehabad में युवकों ने मचाया उत्पात…एक निजी बस पर बाइक सवार युवकों ने किया हमला, शीशे तोड़े 

Fatehabad में युवकों ने मचाया उत्पात…एक निजी बस पर बाइक सवार युवकों ने किया हमला, शीशे तोड़े 

BY: • LAST UPDATED : November 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad : फतेहाबाद के भूना में देर शाम बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने एक निजी बस में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। बस में सवार सवारियां बाल-बाल बच गई, हालांकि कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोट लगने की बात सामने आई है। हंगामा होते देख लोग पहुंचे तो युवक वहां से भाग निकले। इसके बाद चालक-परिचालक बस को लेकर थाने पहुंचे और लिखित में पुलिस को शिकायत दी है।

Fatehabad : चार बाइक पर 6-7 युवक उनके पीछे लग गए

चालक सोनू व परिचालक दीपक ने निजी बस फतेहाबाद से नरवाना वाया भूना, उकलाना रूट पर चलती है। उन्होंने बताया कि शाम को वे 40-50 सवारियां भरकर फतेहाबाद से भूना जा रहे थे। रास्ते में जांडली गांव के पास चार बाइक पर 6-7 युवक उनके पीछे लग गए और पीछा करते हुए गाली गलौच कर रहे थे। जब बस भूना पहुंची तो चालक ने बाबा रणधीर चौक पहुंचकर बस को सवारियां उतारने के लिए रोक दिया।

बस तेज चलाने और साइड न देने के आरोप

उन्होंने बताया कि युवक पीछा करते हुए वहां पहुंच गए और बस के चालक-परिचालक से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि युवक नशे में धुत थे और बस चालक पर बस तेज चलाने और साइड न देने के आरोप लगाने लगे, जबकि ऐसा कुछ नहीं था, युवक ही बस के पीछे लगे थे। उन्होंने बताया कि युवकों ने बस के आसपास पड़ी ईंटों से शीशे तोड़ने शुरू कर दिए, जिससे बस में सवार कुछ सवारियों को हल्की फुल्की चोटें लगी। बाद में लोगों को इकट्ठा होते देख युवक वहां से भाग गए। इसके बाद वे बस को भूना थाना ले गए।

Kaithal News : ‘हिम्मत है तो चालान करके दिखा’…सीआईडी जिला इंचार्ज ने बेटे का चालान काटने पर ट्रैफिक पुलिस को दिखाया ‘रोब’ 

Jind News : हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT