India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad : फतेहाबाद के भूना में देर शाम बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने एक निजी बस में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। बस में सवार सवारियां बाल-बाल बच गई, हालांकि कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोट लगने की बात सामने आई है। हंगामा होते देख लोग पहुंचे तो युवक वहां से भाग निकले। इसके बाद चालक-परिचालक बस को लेकर थाने पहुंचे और लिखित में पुलिस को शिकायत दी है।
चालक सोनू व परिचालक दीपक ने निजी बस फतेहाबाद से नरवाना वाया भूना, उकलाना रूट पर चलती है। उन्होंने बताया कि शाम को वे 40-50 सवारियां भरकर फतेहाबाद से भूना जा रहे थे। रास्ते में जांडली गांव के पास चार बाइक पर 6-7 युवक उनके पीछे लग गए और पीछा करते हुए गाली गलौच कर रहे थे। जब बस भूना पहुंची तो चालक ने बाबा रणधीर चौक पहुंचकर बस को सवारियां उतारने के लिए रोक दिया।
उन्होंने बताया कि युवक पीछा करते हुए वहां पहुंच गए और बस के चालक-परिचालक से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि युवक नशे में धुत थे और बस चालक पर बस तेज चलाने और साइड न देने के आरोप लगाने लगे, जबकि ऐसा कुछ नहीं था, युवक ही बस के पीछे लगे थे। उन्होंने बताया कि युवकों ने बस के आसपास पड़ी ईंटों से शीशे तोड़ने शुरू कर दिए, जिससे बस में सवार कुछ सवारियों को हल्की फुल्की चोटें लगी। बाद में लोगों को इकट्ठा होते देख युवक वहां से भाग गए। इसके बाद वे बस को भूना थाना ले गए।
Jind News : हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : खेडी लक्खा सिंह तिहरे हत्याकांड में पांच…
माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत कार्यक्रम की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : हरियाणा के कैथल में सड़क उद्घाटन को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Para Athletics Navdeep : इसराना उपमंडल के गांव बुआना लाखु…
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State level Youth Festival : पलवल के गांव दूधोला में…