India News Haryana (इंडिया न्यूज), Zirakpur Panchkula Border : हरियाणा के विधानसभा चुनावों को लेकर पंचकूला पुलिस ने पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ बॉर्डर पर नाकेबंदी की हुई है। शराब और पैसों की अवैध तरह से इधर-उधर ले जाने को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।
इसी कड़ी में पंचकूला पुलिस ने जीरकपुर हरियाणा बॉर्डर पर एक गाड़ी को रोका, जिसमें तलाशी के दौरान गाड़ी से 10 लाख रुपए का कैश बरामद हुआ। मालिक ने इतने कैश को संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस ने कैश अपने कब्जे में लिया। पंचकूला पुलिस चुनाव के दौरान अभी तक 43 लाख के करीब पैसा अलग-अलग जगह से बरामद कर चुकी है।
पुलिस थाना के एसएचओ सेक्टर 20 के बचु सिंह ने बताया कि जिस युवक से कैश बरामद हुआ। उसका नाम गुरसावर सिंह जो कि सेक्टर-20 में रहता है। मौके पर सीआईएसएफ के जवानों ने कार को रोका और तलाशी ली गई। मौके पर नाका इंचार्ज एएसआई सुनील कुमार और हेड कांस्टेबल शिव कुमार माजूद रहे थे। ड्यूटी अफसर जयवीर राणा भी माजूद रहे।
एसएचओ सेक्टर 20 के बचु सिंह ने बताया कि हमने 15 दिन में कुल 43 लाख बरामद किया है। जैसे कि 8 सिंतबर को 2 लाख कैश, 11 सितंबर को 7 .50 लाख कैश, 17 सितंबर को 10 लाख कैश, 18 सितंबर को 60 हजार, 18 सितंबर को 2.44 लाख कैश, 18 सितंबर को 10 लाख और 21 सितंबर को 10 लाख की नगदी जब्त की।
Cyber Police Station Jhajjar : अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा, इतने लाख का कैश, मोबाइल, एटीएम कार्ड जब्त