होम / एक फिंगर टच से पुलिस होगी एक्टिव, जानिए कैसे ?

एक फिंगर टच से पुलिस होगी एक्टिव, जानिए कैसे ?

• LAST UPDATED : March 10, 2021

पंचकूला/मृनाल लाला

परिवहन विभाग के सानिध्य में प्रशासन की तरफ से पंचकूला में गर्ल्स ITI में लड़कियों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें DCP पंचकूला मोहित हांडा और RTA सेक्रेटरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, इस दौरान बच्चियों को जहां ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया गया वहीं बताया गया कि खुद भी ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दूसरों को भी बताएं।

जिससे खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। आपको बता दें साथ ही DCP मोहित हांडा ने कहा कि अगर आपके आसपास कोई ऐसा अपराध होता है जो आपको विचलित कर सकता है तो घबराने की जरूरत नहीं है आप पुलिस को फोन कर सकते हैं

साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया पुलिस तुरंत आपकी मदद के लिए पहुंचेगी, उन्होंने दुर्गा शक्ति एप के बारे में भी बच्चियों को जानकारी दी और कहा कि मात्र फिंगर टच करने से ही मैसेज सीधा दुर्गा शक्ति टीम पुलिस के पास पहुंच जाता है, और 15 मिनट में पुलिस मौके पर मदद के लिए पहुंच जाती है।

 

डांडा ने बच्चों से आह्वान किया कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं बल्कि डटकर ऐसे लोगों का मुकाबला करना है, और तुरंत पुलिस को कॉल कर जानकारी देनी है, इस दौरान नाटक और फिल्मों के माध्यम से भी बच्चियों को जागरूक किया गया।