(kaithal)कैथल-
गन्ने के समर्थन मूल्य रुपय450 को लेकर (Bharatiye Kisan union) भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने कैथल शुगर मिल में आज फिर प्रदर्शन किया है, और मिल में गन्ने की तुलाई का काम करीब दो घंटे तक बंद रखा।
गन्ने के समर्थन मूल्य450 को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहै हैं, आज भी किसानों ने कैथल शुगर मिल में प्रदर्शन किया और दो घंटे तक गन्ने की तुलाई का काम बंद रहा।वहीं भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि 5 दिनों तक मिल में प्रदर्शन जारी रहेगा, किसानों का कहना है कि गन्ने की लागत लगातार बढ़ती जा रही है और मुख्य मंत्री ने साफ कह दिया है कि गन्ने की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा…और यह किसानों को मंजूर नहीं,किसान कैथल शुगर मिल में अगले पांच दिन के लिए हड़ताल पर हैं और 10 जनवरी को हरियाणा के करनाल में महापंचायत होगी, जिसके बाद कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। और ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि किसान अपनी मांगों को लेकर पूरे हरियाणा में आंदोलन कर सकते हैं।
गन्ने के समर्थन मूल्यों को लेकर किसान लम्बे समय से आवाज उठा रहै है,जिसका नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन कर रहा है,भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के जिला अध्यक्ष महावीर चहल नरड,प्रदेशअध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने धरने को संम्बोधित करते हुअ कहा था कि हम 5जनवरी को 12 से 2 के मध्य सभी शुगर मिलों के तुलाई कांटे बंद रखे जाएंगे,और 10 जनवरी को खरनाल में किसान अनाज मंडी में महापंचायत की जाएगी जिसमें गन्ने की कीमत को लेकर सरकार के खिलाफ बड़ा फैसला लिया जा सकता है।