होम / संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर लगे हत्या के आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर लगे हत्या के आरोप

• LAST UPDATED : January 8, 2020

भिवानी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.  परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी ना होने के चलते उनकी बेटी पर गंभीर हमला किया गया है जिससे उसकी मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि देवसर गांव निवासी पिंकी की शादी करीब 15 साल पहले भिवानी की महताब ढाणी निवासी वीरेन्द्र के साथ हुई थी. पिंकी के दो बच्चे हैं. परिजनों का आरोप है कि पिंकी को दहेज की मांग के चलते हर रोज तंग किया जाता था. कई बार इस मामले में पंचायतें भी हुई.

परिजनों का कहना है कुछ दिन पहले पिंकी पर उसके पति, सास और ननंद ने हमला किया था जिसके चलते देर रात उसकी मौत हो गई.

वहीं मामले की सूचना पाकर दिनोद गेट चौकी प्रभारी एएसआई दशरथ ने बताया कि मृतका पिंकी के भाई गोविंदा की शिकायत पर पिंकी के पति वीरेन्द्र और सास छजादेवी के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि शिकायत में घरेलू कलह के चलते मारपीट के आरोप लगे हैं.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT