इंडिया न्यूज
Applying These Things on the Burn Can Cause Damage : जले हुए स्थान पर ये चीज़े लगाने से हो सकता है नुकसान
किचन में काम करते हुए अक्सर महिलाओं का हाथ जल जाता है। इस दौरान यकीनन काफी दर्द होता है। आपका हाथ चाहे थोड़ा जला हो या ज्यादा, उसका तुरंत ट्रीटमेंट करवाना चाहिए। हाथ अगर जरा सा ही जला है तो महिलाएं घर पर ही प्राथमिक उपचार कर लेती हैं। ट्रीटमेंट के जरिए ना केवल दर्द व जलन को कम किया जाता है, बल्कि उस जगह को छाले पड़ने से भी बचाया जा सकता है।
ऐसा तभी संभव है, जब आप तुरंत और सही ट्रीटमेंट लेते हैं। अमूमन जल जाने पर कुछ लोग उस जगह बर्फ लगाना शुरू कर देते हैं तो कुछ बहते हुए पानी के नीचे हाथ रखते हैं। किसी भी उपाय को अपनाते समय आपको यह पता होना चाहिए कि कौन सा उपचार सही होगा और उसे करने का सही तरीका पता होना चाहिए।
नार्मल होने वाली गलतियां
जले हुए पर बर्फ लगाना
यह एक कॉमन मिसटेक है, जिसे अक्सर हम लोग करते हैं। जब स्किन में जलन का अहसास होता है तो हम खुद को ठंडक पहुंचाने के लिए प्रभावित स्थान पर बर्फ रब करते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे आपको थर्मल इंजरी हो सकती है और आपके स्किन टिश्यू डैमेज हो सकते हैं। आप हीट इंजरी के उपर कोल्ड इंजरी को एड नहीं करना चाहेंगे। इसलिए, हमेशा रूम-टेंपरेचर के नल के पानी के साथ ही अपने हाथ का इलाज करें।
पानी का करें इस्तेमाल
जल जाने पर फर्स्ट एड के रूप में नल के पानी के नीचे हाथ रखने के लिए कहा जाता है। यकीनन यह एक बेहतर उपाय है जो छाले होने से भी रोकता है। लेकिन इस दौरान भी कुछ लोग गलती कर बैठते हैं। वह केवल एक-दो मिनट के लिए ही हाथों को नल के बहते पानी के नीचे रखते हैं। इसके बजाय आप घाव को नल के पानी के नीचे कम से कम 10 मिनट तक रखें। इससे आपको काफी राहत मिलेगी और फिर एक फर्स्ट एड बर्न क्रीम या पेट्रोलियम जेली लगाकर बैंडेज लगाएं।
घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल
अमूमन यह देखा जाता है कि स्किन के जल जाने पर महिलाएं किचन में मौजूद ही कुछ आइटम्स जैसे मेयोनीज, सरसों, शहद या मक्खन आदि लगाना पसंद करती हैं। इतना ही नहीं, जल जाने पर टूथपेस्ट लगाना बेहद ही कॉमन है (टूथपेस्ट कर सकता है ये अनोखे काम)। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि यह प्रोडक्ट्स जले हुए घाव को बदतर बना दें, वे उसके हीलिंग प्रोसेस को स्लो डाउन कर सकते हैं। और अगर वे किसी भी तरह से दूषित हैं, तो वे संक्रमण का कारण बन सकते हैं।
जले हुए फफोलों को पॉप करना
कई बार स्किन के जल जाने पर फफोले पड़ जाते हैं। ऐसे में लोग उन्हें खुद ही अपने हाथों से फोड़ देते हैं। जबकि आपको वास्तव में ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे आपकी स्किन में इंफेक्शन होने का खतरा काफी बढ़ा जाता है। बेहतर होगा कि आप डॉक्टर के पास जाएं। वह फफोले को हटा सकते हैं और नीचे की स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए ड्रेसिंग कर सकते हैं।
सन एक्सपोजर
कुछ लोग हाथ जलने के बाद भी किसी ना किसी काम के लिए बाहर जाते हैं। जिससे उनकी स्किन और चोट को सन एक्सपोजर मिलता है। इससे ना केवल आपकी स्किन की जलन बढ़ती है, बल्कि सूरज की किरणें फफोले का कारण बन जाती हैं। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि चोट लगने के बाद आप कम से कम तीन दिन तक बाहर न जाएं। अगर आपको किसी कारणवश बाहर जाना पड़ता है तो अपनी चोट को बाहर जाते वक्त कवर कर लें।
Also Read: Mouth Bacteria Cause of Deadly Diseases मुँह के बैक्टीरिया बन सकते हैं जानलेवा बीमारियां की वजह
Also Read: It is Important to Be a Good Listener अच्छा वक्ता होने के साथ साथ अच्छा श्रोता बनना है जरूरी
हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…