होम / Benefits And Recipes Of Fenugreek Laddu : जाने मेथी से बने लड्डू के फायदे और टेस्टी रेसिपी

Benefits And Recipes Of Fenugreek Laddu : जाने मेथी से बने लड्डू के फायदे और टेस्टी रेसिपी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 25, 2022

Benefits And Recipes Of Fenugreek Laddu

Benefits And Recipes Of Fenugreek Laddu : मेथी का सेवन कई बीमारियों और समस्याओं को भी दूर करने में लाभकारी माना जाता है। मेथी में मौजूद पोषक तत्व और इसके गुणों के कारण ही इसे आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि मेथी में मौजूद आयरन, कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन और जिंक, विटामिन सी जैसे गुण इसे बहुत उपयोगी बनाते हैं। ऐसे में अगर मेथी से बने लड्डू का सेवन किया जाए तो यह भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। तो आईए जानते है कि खाने के क्या-क्या फायदे होते है। Benefits And Recipes Of Fenugreek Laddu

ALSO READ : Home Remedies for Rid Of Earache कान के दर्द से छुटकारा पाने के मददगार घरेलू उपाय

मेथी के लड्डू बनाने के लिए सामग्री Benefits Of Fenugreek Laddu

  • 100 ग्राम मेथी
  • 100 ग्राम गुड
  • 2 कटोरी घी
  • 1 कटोरी बेसन
  • एक चौथाई कटोरी गोंद
  • बारीके कटे हुए ड्राई फूड्स
  • आधा चम्मच अश्वगंधा का पाउडर
  • थोड़ा सा शीलाजीत
  • थोड़ा सा सुरंजान

मेथी के लड्डू बनाने के लिए विधि Recipes Of Fenugreek Laddus

  1. इसे बनाने के लिए इन सामग्रियों को इकठ्ठा कर लें।
  2. इसके बाद अब गोंद को फ्राई करें।
  3. फिर इसमें घी डालकर इसे अच्छे तरह से गर्म करें। मेथी को पीस
  4. लेने के बाद इसे भी अच्छी तरह से घी में फ्राई करें।
  5. अब इसमें अन्य चीजों को डालकर अच्छी तरह से फ्राई करें।
  6. इसमें मीठापन लाने के लिए आप चीनी या गुड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  7. लड्डू बनाने के लिए गुड़ की चाशनी बना लें और मेथी के मिश्रण को इसमें मिलकर लड्डू बनायें।
  8. इसका सेवन ऊपर बताई गयी समस्याओं में फायदेमंद होता है। Benefits And Recipes Of Fenugreek Laddu

आर्थराइटिस की समस्या Benefits And Recipes Of Fenugreek Laddu

मेथी के लड्डू खाने से आर्थराइटिस की समस्या में फायदा मिलता है, इसलिए अगर किसी को आर्थराइटिस की परेशानी हैं तो उसे रोजाना मेथी के लड्डू का सेवन करना चाहिए।

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए Recipes Of Fenugreek Laddu

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए मेथी के लड्डुओं का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। अगर रोजाना सुबह इसका सेवन किया जाए तो इससे इम्यूनिटी को फायदा मिलता है। Benefits And Recipes Of Fenugreek Laddu

डायबिटीज की समस्या में Fenugreek Laddu

जिन लोगों को डायबिटीज की बीमारी है उनके लिए भी मेथी के लड्डुओं का सेवन फायदेमंद होता है। डायबिटीज के मरीजों को बिना चीनी वाले मेथी के लड्डू का सेवन करना चाहिए।

Benefits And Recipes Of Fenugreek Laddu

ALSO READ : Benefits Of Almonds And Figs : अंजीर और बादाम शरीर की कई स्वास्थ्य समस्याएं को करे दूर

READ ALSO : Amazing Benefits Of Tulsi : औषधीय गुणों से भरपूर है तुलसी

Connect With Us:-  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT