Benefits and Uses of Rose Water : गुलाब जल के फायदे भी कुछ कम नहीं हैं। गुलाब के गुणों को देखते हुए इसे फूलों का राजा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। वहीं गुलाब के फूल से बनने वाला गुलाब जल भी हर किसी के घर का एक अहम सदस्य होता है।
बात पूजा- पाठ की हो, शादी में मेहमानों के स्वागत की हो या फिर त्वचा की खूबसूरती निखारने की। गुलाब जल हर जगह डिमांड में रहता है। तो चलिए जानते हैं कि गुलाब जल के फायदे और इस्तेमाल कैसे करें।
ALSO READ : 14 Benefits of Radish Leaves Juice मूली के पत्तों के रस के 14 फायदे
गुलाब जल की तासीर ठंडी होती है। इस कारण यह सनबर्न में काफी फायदा पहुंचाता है। सनबर्न से हुई जलन और रैशेज को कम करता है।
गुलाब जल एक प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट के रूप में काम करता है। यह हर टाइप की स्किन के लिए टोनर की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा को क्लींजिंग, टोनिंग व मॉश्चराइज करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप फेस वॉश करके कॉटन की मदद से चेहरे पर गुलाब जल लगा सकते हैं।
स्ट्रेस, धूल मिट्टी और पॉल्यूशन से डार्क सर्कल्स होने लगते है। जिसके लिए महिलाएं काफी कुछ ट्राई करती हैं। वहीं गुलाब जल डार्क सर्कल्स से निपटने में काफी मदद करता है। इसके लिए आप गुलाब जल से भीगी कॉटन को कुछ देर के लिए अपनी आंखों पर रखें। इसके आपको आंखों की थकान भी दूर होगी।
इसका यूज सिर्फ स्किन के लिए नहीं बल्कि दांतो के लिए भी किया जाता है। यह दांतों को मजबूत बनाने के साथ साथ दांतो की सूजन और मसूड़ों की समस्याओं को भी कम करता है। इसके लिए आप रेगुलर गुलाब जल से कुल्ली कर सकते हैं।
गुलाब आंखों की जलन में काफी राहत दिलाता है। इसे आप आई ड्राप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आंखों को साफ और चमकदार बनाए रखने के लिए इसका इस्तेमाल डेली भी किया जाता है।
गुलाब जल को चीनी या शहद के साथ मिलाकर अपने होठों पर लगायें और गुलाबी होंठ पायेें
गुलाब जल को आपकी त्वचा के अनुरूप फेस पैक में मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता हैे टेन को हटाने के लिए गुलाब जल और नींबू के रस में 2 बड़े चम्मच बेसन मिलाकर अपनी त्वचा पर लगायें और सूखने के बाद धो लें।
या तो आप पानी में गुलाब की पत्तियां भिगो सकते हैं या फिर इसकी पंखुड़ियों को मिलाकर सुगंधित बना सकते हैें पीने के लिए आप व्यावसायिक रूप से उपलब्ध गुलाब जल भी ले सकते हैं, बस यह देख लें कि कहीं यह कॉस्मेटिक उद्देश्यों के लिए तो नहीं बनाया गयो
मेकअप करने के बाद अपने चेहरे पर गुलाब जल स्प्रे करें ताकि आपका मेकअप ठीक से सेट हो जाए और आपकी त्वचा चमकती रहे।
नहाने के पानी में कुछ बूँदें गुलाब जल या गुलाब के तेल की मिलाकर नहाने से शरीर को आराम मिलने के साथ साथ तनाव भी हटेगा।
गुलाब जल को फ्रीज करके अपने चेहरे पर इन आइस क्यूब्स को रगड़ सकते हैं या फिर रुई पर कुछ बूँदें डाल कर भी अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं।
नारियल के तेल में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर इसे मेकअप हटाने के लिए उपयोग करें। यह आपकी त्वचा को शुद्ध और पोषित करेगो
गुलाब के पानी में ग्लिसरीन बराबर मात्रा में मिलकर 10 मिनट के लिए बालों की त्वचा पर मालिश करें और 30 मिनट के बाद इसे धो लें। इससे आपके बाल स्वस्थ और चमकदार हो जायेंगे
ठंडे गुलाब जल में रुई को भिगोकर 15 मिनट तक अपनी आंखों पर रखा रहने देें यह किसी भी थकावट को ठीक करने और आँखों के फूलने की समस्या को कम कर देगा।
1 बड़े चम्मच गुलाब जल में नींबू का रस मिलाएं और इसे मुहांसों पर लगाकर छोड़ दें, सूखने के बाद इसे धो लें।
त्वचा के बेहतर पोषण के लिए अपने द्वारा प्रयोग की जाने वाली दैनिक क्रीम और लोशन में कुछ बूँदें गुलाब जल की मिलाएं
तकिए पर जल को स्प्रे करने से आप तनाव मुक्त हो जायेंगे और नींद भी बेहतर आएगीे
गुलाब जल को सिरप, केक और खीर जैसे विभिन्न व्यंजनों में स्वाद के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे शर्बत और रस में भी मिला सकते हैें।
गुलाब जल के न के बराबर ही नुकसान हैं। वहीं ज्यादा सेंसिटिव स्किन वाले इसका इस्तेमाक करने से बचें। वहीं कुछ लोगों को गुलाब जल से एलर्जी होने का डर रहता है।
जरूरत से ज्यादा गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाए तो खुजली जलन जैसी समस्या होने का डर रहता है। इसके लिए गुलाब जल खरीदते वक्त उसकी गुणवत्ता का खास ध्यान रखें।
Benefits and Uses of Rose Water
Also Read : Home Remedies For Teeth Whitening दांत सफेद करने के घरेलू उपचार
ALSO READ : Honey Gives Amazing Benefits to the Body शहद शरीर को देता है अद्भुत लाभ
पूंडरी में 15 करोड़ के विकासकार्यों को समर्पित किया पूंडरी की फिरणी (मिठाई) की तारीफ़…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को करनाल…
आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…
8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर…