होम / Benefits And Uses of Sandalwood Oil चंदन के तेल के फायदे और उपयोग

Benefits And Uses of Sandalwood Oil चंदन के तेल के फायदे और उपयोग

• LAST UPDATED : February 28, 2022

इंडिया न्यूज

Benefits And Uses of Sandalwood Oil : चंदन के तेल के फायदे और उपयोग


चंदन के पेड़ में बहुत से औषधीय गुण और सुगंध मौजूद होता है चंदन एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है। सर्दियों में लोग इसे स्किन केयर में रूप में शामिल करते हैं। चंदन के पेड़ से चंदन का तेल निकाला जाता है जिसका इस्तेमाल स्किन और बालों की समस्याओं के लिए किया जाता है। इसका तेल त्वचा व सेहत के लिए फायदेमंद होता है। सफेद और लाल चंदन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। आज हम आपको चंदन के तेल के फायदे और उपयोग के बारे में बताने जा रहें हैं।

Benefits And Uses of Sandalwood Oil

तनाव को दूर करने के लिए

इस तेल में कुछ खास यौगिक गुण पाए जाते है जो चिंता और तनाव को काफी हद तक ठीक करने में मददगार होती है। तनाव एक सामान्य समस्या की तरह होता है लेकिन यह रोजाना होने पर बीमारियों का जोखिम बढ़ा देता है। मानसिक रोग को दूर करने के लिए चंदन का तेल फायदेमंद होता है। यदि आप भी तनाव से परेशान है तो चंदन के तेल का उपयोग करें।

Benefits And Uses of Sandalwood Oil

सिर दर्द से राहत

एक कटोरी में चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर पैक बनाएं। तैयार पेस्ट को माथे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे साफ कर लें। इससे आपको ठंडक का एहसास होगा और सिर दर्द की समस्या से आराम मिलेगा।चंदन की तासीर ठंडी होने से इससे सिरदर्द की समस्या से बचा जा सकता है।

Benefits And Uses of Sandalwood Oil

ग्लोइंग स्किन के लिए

इसके लिए आप चंदन का तेल या पाउडर इस्तेमाल कर सकती है। इससे डेड स्किन सेल्स साफ होकर त्वचा गहराई से रिपेयर होती है। स्किन पोर्स पर जमा एक्स्ट्रा आॅयल साफ होकर चेहरा ग्लोइंग, निखरा, मुलायम व जवां नजर आएगा।चंदन की लकड़ी में करीब 125 तरह के कंपाउंड्स होते हैं। इससे स्किन संबंधी समस्याएं दूर होने में मदद मिलती है।

याददाश्त बढ़ाने में मददगार

चंदन का तेल याददाश्त को बढ़ाने के लिए मददगार होता है। चंदन के तेल से सिर की मसाज करने से दिमाग शांत रहता है। चंदन के तेल का इस्तेमाल चिकिस्तक की सलाह से करना चाहिए। यह तेल दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए मददगार है।

आंखों के लिए फायदेमंद

आंखों के आसपास 4-5 मिनट तक लगाएं। इससे आंखों को ठंडक मिलेगी। डार्क सर्कल, रूखी त्वचा दूर होकर स्किन साफ, फ्रेश व खिली-खिली नजर आएगी। आंखों को आकर्षक बनाने के लिए आप चंदन का फेसपैक बनाकर लगा सकती है।

Benefits And Uses of Sandalwood Oil

Also Read: Eating Kiwi is Very Beneficial For Health सेहत के लिए बहुत फायदेमन्द हैं कीवी खाना 

Also Read: Skin Acne Tips मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए डाइट में लें ये चीजें

Also Read: Advantages of Eating Roasted Gram and Jaggery भूने चने और गुड़ खाने के फायदे

Also Read: Benefits And Uses of Sandalwood Oil चंदन के तेल के फायदे और उपयोग

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT