Benefits of Eating Honey and Almonds : बादाम एवं शहद दोनों ही फायदेमंद चीज है दोनों ही विटामिंस से भरपूर है। बादाम एवं शहद में विटामिन ए और विटामिन ई बहुत अच्छा होता है बादाम विटामिन के साथ-साथ प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है जो हमारी सेल्स रिप्रोडक्शन के लिए हेल्प करता है
जो हमारे सेल है मसल ग्रोथ के लिए हेल्प करता है हमारी स्किन हेयर आईज के लिए है यह बहुत अच्छी हेल्प करता है और जबकि शहर की अगर बात करें तो शहद भी एक विटामिंस का अच्छा सोच है और सबसे बड़ी बात यह ब्लड प्यूरिफाई का भी काम करता है तो जानते है कि बादाम एवं शहद से होने वाले फायदो के बारें में….
शहद और बदाम का सेवन अगर एक साथ किया जाए तो हड्डियों को भरपूर मात्रा में कैल्शियम और मैग्नीशियम मिलता है। बता दें कि कैल्शियम और मैग्नीशियम न केवल हड्डियों को मजबूत बना सकता है बल्कि यह आॅस्टियोपोरोसिस जैसे हड्डी रोग और फ्रैक्चर के खतरे को भी कम करने में उपयोगी है। ऐसे में कमजोर हड्डी वाले अपनी डाइट में बदाम और शहद के मिश्रण को शामिल कर सकते हैं।
बादाम और शहद दोनों में प्रोटीन, फाइबर और फैट की मात्रा होती है। ऐसे में इसके सेवन से शरीर को भरपूर एनर्जी मिल सकती है। नियमित रूप से शहद और बादाम के सेवन से सुस्ती और थकान दूर होती है। शहद के साथ बादाम खाने से मसल्स को ताकत मिलती है और कमजोरी दूर होती है।
बदाम और शहद दोनों में प्रोटीन, फाइबर और फैट तीनों पाए जाते हैं। ऐसे में इसके सेवन से शरीर को भरपूर एनर्जी मिल सकती है। यदि नियमित रूप से शहद और बादाम का सेवन किया जाए तो व्यक्ति शरीर की सुस्ती और थाकान को दूर कर सकता है और शरीर को ऊजार्वान बना सकता है।
शहद और बादाम में फाइबर पाया जाता है। ये डाइजेशन को ठीक रखता है और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है।
वजन कम करने के लिए लोग न जानें कितने जतन करते हैं और जब कोई पायदा नहीं मिलता तो दुखी भी हो जाते हैं। बता दें कि वजन को कम करने में बदाम और शहद दोनों बेहद उपयोगी हैं।
यदि व्यक्ति नियमित रूप से इस मिश्रण का सेवन करता है तो वह न केवल वजन को दूर कर सकता है बल्कि मेटाबॉलिक सिंड्रोम से भी छुटकारा दिला सकता है। हालांकि इसके साथ सथ व्यक्ति को कुछ योग और संतुलित आहार की मदद लेनी जरूरी है।
शहद और बादाम में फाइबर पाया जाता है जो न केवल पाचन को बेहतर बनाने में उपयोगी है बल्कि आंतों में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया की गतिविधि में भी सुधार ला सकता है। ऐसे में व्यक्ति बादाम और शहद का सेवन करे और पाचन क्रिया को अच्छा बनाए। बता दें कि शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में भी बादाम और शहद आपके बेहद काम आ सकता है।
बालों को अच्छा बनाने में बादाम और शहद दोनों कॉम्बिनेशन बहुत उपयोगी हैं। बता दें कि प्रोटीन, विटामिन बालों को अच्छा बना सकते हैं। ऐसे में बदाम में शहद के अंदर प्रोटीन और विटामिन दोनों पाए जाते हैं, जिनके सेवन से ना केवल बालों की ग्रोथ बढ़ती है बल्कि यह मजबूत और मुलायम भी बने रहते हैं। यदि कोई व्यक्ति बाल झड़ने की समस्या से परेशान है या उसके बाल ज्यादा पतले हैं तब बादाम और शहद से ये समस्या दूर हो सकती है।
बादाम और शहद का मिश्रण चेहरे के लिए बेहद उपयोगी हैं। ऐसे में इन दोनों के सेवन से ना केवल रंग में सुधार आता है बल्कि त्वचा संबंधित कई समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।
बता दें कि जो लोग ड्राई स्किन के साथ-साथ एक्जिमा और सोरायसिस जैसी समस्याओं से परेशान हैं वे बदाम और शहद के सेवन से इन समस्याओ को भी दूर कर सकते हैं।उसका सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा शहद और बादाम से बना पेस्ट भी त्वचा को कई समस्याओं से दूर करने में उपयोगी है।
किसी चीज की अति सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकती है। ऐसा ही कुछ बादाम और शहद के साथ भी है। यदि बदाम और शहद का सेवन जरूत से ज्यादा मात्रा में किया जाए तो सेहत के नुकसान हो सकते हैं। जानतें हैं इनके बारे में-
Benefits of Eating Honey and Almonds
Also Read : What Can Cause Kidney Damage किन चीजों से किडनी को हो सकता है नुकसान
ALSO READ : Benefits of Paneer Flowers पनीर के फूल(डोडे) के फायदे