होम / Consumption of Common Emerald Gives Relief from Diseases आम पन्ने का सेवन दिलाए इन बीमारियों से राहत

Consumption of Common Emerald Gives Relief from Diseases आम पन्ने का सेवन दिलाए इन बीमारियों से राहत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 25, 2022

इंडिया न्यूज

Consumption of Common Emerald Gives Relief from Diseases : आम पन्ने का सेवन दिलाए इन बीमारियों से राहत

गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोग आम का इंतजार करने लगते हैं। पके या कच्चे आम न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि हमारे स्वास्थ्य को भी लाभ देते हैं। कच्चे आम की बात कि जाए तो आप इसे खट्टी-मीठी चटनी, अचार और आम पन्ना बनाकर खा-पी सकते हैं, गर्मी में लू, डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आम के पत्तों का सेवन गर्मियों में सबसे अच्छा पेय पदार्थ है। कच्चे आम में कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, फाइबर आदि तत्व मौजूद होते हैं। नमक के साथ इसका सेवन करने से पेट की समस्या, डायरिया, सूजन आदि ठीक हो सकते हैं। जानिए आम का पन्ना गर्मियों में शरीर को कैसे फायदा पहुंचाता है।

Consumption of Common Emerald Gives Relief from Diseases

कच्चा आम गर्मियों में लू से बचाता हैं
कच्चे आम की तासीर ठंडी होती है, इसलिए इससे आम पन्ना बनाकर पीने से पेट को ठंडक मिलती है। गर्मी में लोगों को सबसे ज्यादा हीट स्ट्रोक या लू लगती है, ऐसे में आम पन्ना आधा कप भी पीकर घर से बाहर निकलेंगे तो लू से बचाव होगा। गर्मी में अधिक पसीना निकलने से शरीर में आयरन, सोडियम क्लोराइड की कमी हो जाती है। आम पन्ना पीने से इससे आप बचे रहेंगे।

डिहाइड्रेशन से बचाता हैं
आपको अधिक पसीना निकलता है और आपका काम भी आउटडोर वाला है, तो आम पन्ने का सेवन जरूर करें। यह हेल्दी समर ड्रिंक शरीर में एलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को बनाए रखता है। आयरन की कमी से बचाता है। हाइड्रेटेड रखता है, जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है।

Consumption of Common Emerald Gives Relief from Diseases

 

न्यूट्रिएंट्स से होता है भरपूर आम पन्ना
कच्चे आम से बने आम पन्ना में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स जैसे विटामिन ए, बी1, बी2, सी, काबोर्हाइड्रेट्स, सोडियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फोलेट आदि होते हैं। ये सभी तत्व गर्मी में शरीर को स्वस्थ रखते हैं।

कैंसर के जोखिम को करता हैं कम
आम में मौजूद विटामिन सी एंटीआक्सीडेंट्स का निर्माण करते हैं, जो कई तरह के कैंसर जैसे फेफड़ा, पेट, कोलोन, प्रोस्टेट आदि से शरीर को सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसे में आप कच्चा आम या इससे बनें आम का पन्ना जरूर पिएं।
हाजमे को सुधारता हैं।

Consumption of Common Emerald Gives Relief from Diseases

गर्मियों में अक्सर लोगों का हाजमा खराब रहता है। गर्मी में भोजन जल्दी खराब होता है, ऐसे में ताजा भोजन ना करने से पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. आम पन्ना में मौजूद फाइबर पेट साफ रखता है। भोजन को जल्दी पचने में मदद करता है. विटामिन बी आंतों से संबंधित समस्याओं को दुरुस्त करता है।

आंखों को रखता हैं स्वस्थ
आम पन्ना में मौजूद विटामिन ए आंखों को मोतियाबिंद, रतौंधी, ड्राई आंखें, आंखों का लाल होना जैसी कई बीमारियों से बचाने में हमारी मदद करता है आम पन्ने का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए वरना डायबिटीज, वजन बढ़ना, उच्च रक्तचाप, डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Consumption of Common Emerald Gives Relief from Diseases

Also Read: Lack of Sleep Affects Memory नींद कम लेने से पड़ता है यादाश्त पर असर

Also Read: Know How Much Walk Should be Done at What Age जानें किस उम्र में कितनी वॉक करनी चाहिए

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT