होम / Corona Infection May Increase Heartbeat दिल की धड़कनों का बढ़ना हो सकता हैं कोरोना संक्रमण का संकेत

Corona Infection May Increase Heartbeat दिल की धड़कनों का बढ़ना हो सकता हैं कोरोना संक्रमण का संकेत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 22, 2022

इंडिया न्यूज

Corona Infection May Increase Heartbeat : दिल की धड़कनों का बढ़ना हो सकता हैं कोरोना संक्रमण का संकेत


अगर आपका की भी दिल की धड़कने बढ़ती है तो सावधान हो जाईये । धड़कनों का बढ़ना कोरोना संक्रमण का संकेत हो सकता है । इसके लिए आपको डाक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए। दुनिया के कई हिस्सों से कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर आ रही खबरें चिंता बढ़ा रही हैं। चीन सहित यूरोप के कई देशों में मामलों में तेजी से वृद्धि होती जा रही है,देश के कई शहरों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वैज्ञानिकों के मुताबिक जिस तरह के ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट के मामलों में इजाफा देखा गया है, ऐसे में सभी देशों को अलर्ट हो जाने की जरूरत है। कोरोना का यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के मूल स्वरूप ओर अधिक संक्रामक हो सकता है, साथ ही इसमें कुछ ऐसे म्यूटेशन भी देखे गए हैं जो इसे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली से आसानी से बचने के योग्य बनाते हैं।

Corona Infection May Increase Heartbeat

दिसंबर 2021 में पहली बार स्टील्थ ओमिक्रॉन की पहचान की गई थी। अध्ययनों के मुताबिक सेलुलर स्पाइक प्रोटीन संरचना में अंतर के कारण यह पिछले वैरिएंट्स से अलग है और इसका आसानी से पता लगा पाना बहुत मुश्किल हो सकता है। शोधकतार्ओं ने कुछ लक्षणों के बारे में बताया है जिसके आधार पर इस वैरिएंट से संक्रमण की पहचान की जा सकती है।

कोरोना संक्रमण में हो सकती हैं हृदय संबंधित समस्याएं
ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन (बीएचएफ) की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वैसे तो एक श्वसन रोग है, हालांकि स्टील्थ ओमिक्रॉन के कारण संक्रमितों को हृदय से संबंधित लक्षण भी देखे जा रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि यह संक्रमण शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है। ओमिक्रॉन (इअ.2) संक्रमितों के हृदय गति में वृद्धि एक सामान्य लक्षण के तौर पर देखा जा रहा है, इसको लेकर लोगों को विशेष अलर्ट रहने की आवश्यकता है।

Corona Infection May Increase Heartbeat

संक्रमितों में हृदय की गति बढ़ने की समस्या
कोरोना संक्रमण के कारण बुखार और सूजन की स्थिति के परिणामस्वरूप हृदय तेजी से धड़कना शुरू कर देता है। इस स्थिति में संक्रमण से मुकाबले के लिए पूरे शरीर में रक्त पंप करने के लिए हृदय को अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिसके कारण लोगों को हृदय गति बढ़ने से संबंधित लक्षणों का अनुभव हो सकता है।

इतना ही नहीं कुछ रोगियों ने कोविड-19 से ठीक होने के बाद भी दिल की धड़कन बढ़े रहने की शिकायत की है। बीएचएफ शोधकतार्ओं के अनुसार संक्रमितों को इसके अलावा अगर चक्कर आने और सीने में दर्द की समस्या होती है तो उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता हो सकती है।

Corona Infection May Increase Heartbeat

स्टील्थ ओमिक्रॉन के लक्षण
शोधकतार्ओं का कहना है कि स्टील्थ ओमिक्रॉन के कारण भी लोगों में ओमिक्रॉन के मूल वैरिएंट जैसे लक्षणों का ही अनुभव हो रहा है। संक्रमितों को छींक आने, थकान, गले में खरोंच जैसा दर्द, मांसपेशियों और सिर में दर्द की समस्याओं का अनुभव हो सकता है। कुछ लोगों में त्वचा के चकत्ते, उल्टी होने, बेहोशी और रात में अधिक पसीना आने की भी समस्या हो सकती है। हालांकि इस वैरिएंट से संक्रमण के कारण हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं।

विशेषज्ञों की सलाह
भारत में तीसरी लहर के दौरान ओमिक्रॉन के इअ.1 के मामले सामने आए थे, स्टील्थ ओमिक्रॉन के मामले ज्यादा नहीं थे। जिस तरह अन्य देशों में संक्रमण की तेज रफ्तार देखी जा रही है, ऐसे में यह भारत के लिए भी अलार्मिंग है। प्रसार को रोकने और कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों को लगातार कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करते रहना चाहिए।

Corona Infection May Increase Heartbeat

Also Read: Herbal Drink to Get Rid of the Problem of Pimples पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ये खास हर्बल ड्रिंक

Also Read: Know Some Good Things Related to Lipstick जानिए लिपस्टिक से जुड़ी कुछ अच्छी बातें

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT