होम / Corona Will be Treated Through Neem नीम के जरिए होगा कोरोना का इलाज

Corona Will be Treated Through Neem नीम के जरिए होगा कोरोना का इलाज

• LAST UPDATED : March 2, 2022

इंडिया न्यूज

Corona Will be Treated Through Neem : नीम के जरिए होगा कोरोना का इलाज

आज कोरोना से पूरी दुनिया जूझ रही है। भारतीय वैज्ञानिकों ने कोरोना पर किए गए शोध के बाद अच्छी खबर बतायी है। यूनिवर्सिटी आफ कोलोराडो एनशूट्ज मेडिकल कैंपस और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता के वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर मॉडलिंग के जरिये पता लगाया गया कि नीम की छाल का रस वायरस के स्पाइक प्रोटीन से चिपकने में सक्षम होता है।

Corona Will be Treated Through Neem

इसके जरिए कोरोना वायरस इंसानी शरीर के होस्ट सेल्स को संक्रमित नहीं कर पाएगा। यह कई तरह की शारीरिक बीमारियों को ठीक करने में एक औषधि का काम करता हैं। भारत और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दावा किया हैं कि नीम की छाल से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता हैं और इसके प्रभाव को भी कम किया जा सकता है।

Corona Will be Treated Through Neem

इससे फेफड़ों पर प्रभाव होगा कम

यूनिवर्सिटी आफ कोलोराडो एनशूट्ज मेडिकल कैंपस और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता के वैज्ञानिकों ने जानवरों पर किए गए एक अध्ययन में पाया कि नीम की छाल के रस का प्रभाव कोरोना संक्रमित फेफड़ों पर पड़ता है, जो वायरस को बढ़ने और संक्रमण के प्रभाव को कम करता है। कंप्यूटर मॉडलिंग के जरिये पता लगाया गया कि नीम की छाल का रस वायरस के स्पाइक प्रोटीन से चिपकने में सक्षम होता है। इससे कोरोना वायरस इंसानी शरीर के होस्ट सेल्स को संक्रमित नहीं कर पाएगा।

Corona Will be Treated Through Neem

इससे अस्पताल में भर्ती होने का खतरा टलेगा

वैज्ञानिक मारिया नेगल ने कहा कि जिस तरह गला खराब होने पर हम पेनिसिलिन की गोली लेते हैं, उसी तरह कोरोना होने पर नीम से बनी दवा का इस्तेमाल होगा। इससे गंभीर संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम हो जाएगा।

दवा बनाकर उसके बाद तय होगी खुराक

वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी यह पता लगाया जा रहा है कि नीम की छाल के रस का कौन सा कॉम्पोनेंट कोरोना के खिलाफ काम करेगा। इसके बाद नीम से एंटी वायरल दवा बनाकर उसकी खुराक तय की जाएगी।

Corona Will be Treated Through Neem

Also Read: Benefits And Uses of Sandalwood Oil चंदन के तेल के फायदे और उपयोग

Also Read: Benefits of Mint पुदीने से होने वाले फायदे

Also Read: Tips to Keep the New Born Baby Healthy नए जन्मे बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए टिप्स

Also Read: Corona Will be Treated Through Neem नीम के जरिए होगा कोरोना का इलाज

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT