होम / Do Daily Exercise to Keep Yourself Fit खुद को फिट रखने के लिए करें रोजाना एक्सरसाइज

Do Daily Exercise to Keep Yourself Fit खुद को फिट रखने के लिए करें रोजाना एक्सरसाइज

• LAST UPDATED : March 28, 2022

Do Daily Exercise to Keep Yourself Fit : खुद को फिट रखने के लिए करें रोजाना एक्सरसाइज

इंडिया न्यूज, अम्बाला 

अगर खुद को फिट रखने की बात हो तो एक्सरसाइज करना सबसे पहले आता है, एक्सरसाइज हमें फिट रखता है। हम सोचते तो हैं कि हमें फिट होना है, पर हम कुछ दिन एक्सरसाइज करके फिर रूक जाते हैं। इस वजह से हम अपने स्वास्थय को ठीक नहीं रख पाते हैं, अगर आप के साथ भी ऐसा ही होता है।

तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप की आदत में सुधार आ सकता है। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी यह टिप्स फायदेमंद होगें। बताए हुए टिप्स को अपनाकर आप रोजाना खुद को एक्सरसाइज के लिए तैयार कर सकते हैं।

1. वर्कआउट को करें रूटीन में शामिल

आपको उस एक्सरसाइज का चुनाव करना चाहिए ,जो एक्सरसाइज आप आसानी से कर सकते हैं। आप से जितना हो सके रोजना उतनी एक्सरसाइज करनी चाहिए ज्यादा स्ट्रेस न लें। इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप को जिम में जाना है। जो एक्सरसाइज करके आपको मजा आता हैं आपको वो ही एक्सरसाइज करनी चाहिए।

2. शुरूआत में कम समय लगाएं

जब आप एक्सरसाइज स्टारट करें शुरू में कम से कम स्टेप ही करना चाहिए। (Do Daily Exercise to Keep Yourself Fit) आप शुरूआत 5-10 मिनट से करें और आपको इससे आगे बढ़ने में कम से कम 2 हफ्तों का समय लग सकता है। फिर आप अपनी एक्सरसाइज के समय को बढ़ा दें और आप देखेगें की आपका मन खुद करेगा की आप अब लंबे समय तक वर्कआउट करें।

Read Also : Keep the Complexion of the Face Intact Even in Summer गर्मी में भी रखें चेहरे की रंगत को बरकरार

3.छोटे छोटे लक्ष्यों पर ध्यान लगाएं

रूटीन के हिसाब से पहले छोटे-छोटे लक्ष्यों को पूरा करें ,इन सब से मिलकर ही आपका बड़ा लक्ष्य तैयार हो जाता है। आप एक महिने में ही अपना 40 किलो वजन नहीं घटा सकते ,आपको पहले 5 किलो वजन घटाने को अपना लक्ष्य बनाना होगा। ऐसे ही जब आपका यह छोटा लक्ष्य पूरा हो जाएगा तो आपको आगे की प्ररेणा मिलेगी। (Do Daily Exercise to Keep Yourself Fit)

4. पूरे शरीर को स्वस्थ रखने का लक्ष्य बनाएं

आपका लक्ष्य होना चाहिए की आपको सेहतमंद बनना है आप हर तरह से फिट हो जाएं। इसलिए शुरूआत में अपने आप पर वजन घटाने का फोरस न डालें। आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए इन बातों का ध्यान रखना होगा। (Do Daily Exercise to Keep Yourself Fit)

5. एक्सरसाइज करते हुए बीच में लें रेस्ट

आपको हफ्ते में सात दिन तक जरूर एक्रसाइज करनी चाहिए, लेकिन जब आपको थकान महसूस होने लगे तो आपका रेस्ट करना जरूरी है। आपको दो-तीन दिन का रेस्ट जरूर करना चाहिए, फिर दुबारा रोजाना की तरह एक्सरसाइज स्टार्ट कर दें। इससे आपके शरीर को कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं और आप का शरीर बलवान बनता है। आप किसी कार्य को लंबे समय तक करने में सक्ष्म बन जाते हैं।

Do Daily Exercise to Keep Yourself Fit

Read Also : These Problems Can Cause These Diseases in Summer इन प्रॉब्लमस की वजह से हो सकती हैं गर्मियों में ये बीमारियां

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Rohtak के गांव सांघी नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला
Kalka Jan Ashirwad Rally : सीएम नायब सैनी ने कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए की मतदान की अपील
Haryana Assembly Elections को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान 48.27 लाख की राशि बरामद 
CM Nayab Saini : कांग्रेस ने झूठी घोषणाओं से जनता को बरगलाया तो भाजपा ने उन घोषणाओं को सिद्ध कर दिखाया
Manohar Lal Khattar : तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद करनाल में अलग से बसाया जाएगा आईएमटी शहर
Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद
Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox