होम / Relationship Tips: अगर आपको भी होती है अपने पार्टनर के एक्स से जलन, आप हैं इस गंभीर बीमारी का शिकार, जान लें नहीं तो हो जाएगी बड़ी दिक्क्त

Relationship Tips: अगर आपको भी होती है अपने पार्टनर के एक्स से जलन, आप हैं इस गंभीर बीमारी का शिकार, जान लें नहीं तो हो जाएगी बड़ी दिक्क्त

• LAST UPDATED : December 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Relationship Tips: आज के सोशल मीडिया के दौर में डेटिंग कल्चर का चलन बढ़ा है, जिसके चलते लोगों के कई बार एक से ज्यादा रिलेशनशिप हो जाते हैं। जब कोई व्यक्ति एक सही पार्टनर के साथ शादी या रिलेशनशिप में आता है, तब भी उनके एक्स की यादें या निशानियां कहीं ना कहीं उनके साथ रह जाती हैं। यह बात उनके मौजूदा रिश्ते में परेशानी का कारण बन सकती है। इसी तनाव को रेबेका सिंड्रोम कहा जाता है।

  • जानिए इस सिंड्रोम के बारे में
  • क्या हैं इसके लक्षण
  • कैसे बचाएं अपना रिश्ता?

Health Tips: बाजरे की रोटी कितनी है फायदेमंद, जान लेंगे तो रह जाएंगे हैरान, शुगर से लेकर मोटापे के लिए है रामबाण इलाज

जानिए इस सिंड्रोम के बारे में

रिलेशनशिप एक्सपर्ट आशिता शर्मा बताती हैं कि रेबेका सिंड्रोम एक तरह की रेट्रोएक्टिव जलन (Retroactive Jealousy) है। इसमें व्यक्ति अपने पार्टनर के एक्स को लेकर इनसिक्योर महसूस करता है। वह सोचता है कि उसका पार्टनर अब भी अपने एक्स से बात करता है। इतना ही नहीं, वह खुद को अपने पार्टनर के एक्स से तुलना करने लगता है। धीरे-धीरे यह जलन गुस्से का रूप ले लेती है और रिश्ते में दरार पैदा कर देती है।

Pakistan: कभी पाक में भी था हिन्दुओं की पार्टी का जलवा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मिट गया नामो निशान, जानिए भगवा झंडे का क्या हुआ?

क्या हैं इसके लक्षण

रेबेका सिंड्रोम के शिकार लोग अपने पार्टनर से उनके अतीत को लेकर बार-बार सवाल करते हैं। जैसे, “तुम्हारा एक्स कैसे रिएक्ट करता था?” या “तुम दोनों कहां मिलते थे?” इतना ही नहीं, ये लोग सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के एक्स को स्टॉक करने लगते हैं। हर पोस्ट, हर तस्वीर पर नजर रखते हैं, जिससे तनाव और बढ़ता है।

कैसे बचाएं अपना रिश्ता?

रेबेका सिंड्रोम से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर पर विश्वास करें। उनके अतीत को जाने दें और वर्तमान को बेहतर बनाएं। अगर जलन या शक हावी हो रहा है, तो किसी काउंसलर की मदद लें। प्यार और भरोसे के बिना रिश्ता नहीं टिक सकता।

Panipat News : समाधान शिविर में रूचि न लेने वाले अधिकारियों की रुकेगी सैलरी, दोनों वक्त होगी की हाजिरी