होम / Easy Ways to Increase Knee Grease: घुटनों की ग्रीस बढ़ाने के आसान उपाय, करें इन चीज़ों का सेवन

Easy Ways to Increase Knee Grease: घुटनों की ग्रीस बढ़ाने के आसान उपाय, करें इन चीज़ों का सेवन

• LAST UPDATED : September 23, 2022

इंडिया न्यूज़, Easy Ways to Increase Knee Grease: उम्र बढ़ने के साथ-साथ घुटनों की ग्रीस कम होना बेहद ही आम समस्‍या है। लेकिन आजकल कम उम्र की महिलाओं में भी ये समस्या देखने को मिलती है। अगर किसी के घुटनों की ग्रीस खत्म होने के कारण चलने, उठने और सीढ़ी चढ़ने में मुश्किल हो रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका रोजाना सेवन करके आप आसानी से अपने घुटनों की ग्रीस को बढ़ा सकती हैं। तो आइए जानते है उन चीज़ों के बारे में। आईये जानते है घुटने की ग्रीस कम होने के कारण –

घुटनों की ग्रीस कम होने के कारण

  • रात को जागने की आदत
  • अधिक चिंता करना
  • गिरने से चोट लगना
  • अधिक वजन होना
  • कब्ज रहना
  • खाना जल्दी-जल्दी खाने की आदत
  • फास्ट-फूड का अधिक सेवन
  • तली हुई चीजें बहुत ज्‍यादा खाना
  • कम मात्रा में पानी पीना या खड़े होकर पानी पीना
  • बॉडी में कैल्शियम की कमी

रेगुलर बेसिस पर करें एक्सरसाइज

5 effective workout to lose belly and thighs fat | Weight loss : थाई और  बेली फैट हटाने के लिए 5 सबसे असरदार एक्सरसाइज | Patrika News

जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए रेगुलर बेसिस पर एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी होता है। रोजाना एक्सरसाइज करके घुटनों के ग्रीस को को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए आप स्ट्रेचिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, क्वाड्रिसेप, स्क्वाट्स और हील राइज आदि एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसके अलावा आप वॉर्मअप भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Aaloe Vera Benefits: एलोवेरा हमारी त्वचा और बालों के लिए कितना लाभदायक, दिनचर्या में कैसे करे शामिल, जानिए

डॉक्टर की सलाह से लें सप्लीमेंट्स

Keeping these things in mind while taking supplements | सप्लीमेंट्स लेते  समय रखें इन बातों का ध्यान | Patrika News

घुटनों का ग्रीस कम होने पर आप डॉक्टर से कुछ सप्लीमेंट ले सकते हैं। अगर आपको भी घुटनों में दर्द रहता है आपके घुटनों का ग्रीस खत्म हो गया है तो आप कुछ सप्लीमेंट्स ले सकते हैं। घुटनों का ग्रीस बढ़ाने के लिए आप ओमेगा-3 फैटी एसिड, कोलेजन और अमिनो एसिड सप्लीमेंट ले सकते हैं। ये सभी सप्लीमेंट्स हड्डियों के बीच ऊतक बनाने में मदद करते हैं। इससे ग्रीस बढ़ने के साथ साथ घुटने मजबूत बनते हैं। लेकिन कोई भी सप्लीमेंट बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल न लें।

नारियल पानी का करें सेवन

Amazing health benefits of Coconut Water, Nariyal Pani pine ke fayde |  Benefits of Coconut Water: रोजना नारियल पानी पीने से शरीर को मिलते हैं ये 5  अद्भुत फायदे, पेट से लेकर

नारियल पानी संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। अगर आपको घुटनों में दर्द रहता है तो भी आप नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं। नारियल पानी पीने से घुटनों का लचीलापन बढ़ता है। नारियल पानी में विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं। नारियल पानी हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।

पनीर का करें सेवन

health news Raw paneer gives wonderful benefits to both men and women know  here brmp | Benefits of raw paneer: कच्चे पनीर का इस वक्त करें सेवन,  महिला-पुरुष दोनों को मिलेंगे गजब

अगर आप 100 ग्राम कच्चे पनीर का सेवन करते है तो आपको फायदा होगा अगर आप यह 1 महीने तक लगातार करेंगे तो इस समस्या से आपको छुटकारा मिल जायेगा।

रोजाना अखरोट का सेवन

Akhrot Khane Ke Fayde Hindi Mein: 10 Health Benefits Of Eating Two Soaked  Walnuts Daily - रोजाना 2 भीगे हुए अखरोट खाने के हैं 10 फायदे, डायबीटीज  रहेगा कंट्रोल में और हड्डियां मजबूत

अगर आप रोज 2-3 अखरोट खाने की आदत डाल लेते हैं और इसका सेवन लगातार करते हैं तो आपके घुटनो की समस्या तो हल हो ही जाएगी साथ ही आपकी बढ़ती उम्र में भी यादश्त बहुत अच्छी रहेगी।

अगर आपको भी घुटनों में दर्द रहता है तो इसका मुख्य कारण ग्रीस कम होना हो सकता है। इसलिए इस स्थिति में आप इन उपायों को आजमा कर घुटनों में ग्रीस बढ़ा सकते है और घुटनों को मजबूत बना सकते है।

यह भी पढ़ें: Skin Benefits of Potato Juice: आलू का रस त्वचा के सौंदर्य के लिए रामबाण, जानिए टिप्स

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox