होम / Follow These Easy Steps to Avoid Heat Stroke in Summer गर्मियों में लू से बचनें के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

Follow These Easy Steps to Avoid Heat Stroke in Summer गर्मियों में लू से बचनें के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 25, 2022

इंडिया न्यूज

Follow These Easy Steps to Avoid Heat Stroke in Summer : गर्मियों में लू से बचनें के लिए अपनाएं ये आसान उपाय


गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोगों की लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आने लगता है। डेली रूटीन से लेकर डाइट प्लॉन तक सभी कामकाज गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर किए जाते है। इसी बीच लोग गर्मियों में लू से बचने के लिए भी अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। आप कुछ आसान टिप्स को अपनाकर लू से अपना बचाव कर सकते हैं।

दरअसल, गर्मियों में लू की समस्या एक आम है। ऐसे में बिना सावधानी बरते घर से बाहर निकलना हमारी सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। लू लगने से अक्सर डिहाइड्रेशन, लूज मोशन, उल्टी आना और शरीर में पानी की कमी जैसी परेशानियां देखने को मिलती है। ऐसे में आप कुछ सावधानियां और आसान घरेलू नुस्खों की मदद से लू होने से खुद को बचा सकती हैं।

Follow These Easy Steps to Avoid Heat Stroke in Summer

करें सर और स्किन को कवर
गर्मी की कड़ी धूप में निकलने से पहले सर को कवर करना न भूलें। वरना आपको सर में दर्द और चक्कर आने जैसी परेशानी हो सकती है। ऐसे में आप सर को ढ़कने के लिए छाता या फिर स्कॉर्फ की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा स्किन को भी टैनिंग से बचाने के लिए फुल स्लीव कपड़े पहनें।

प्याज होता हैं असरदार
प्याज लू से बचने का रामबाण उपाय है। धूप में निकलने से पहले अगर आप प्याज घिसकर नाखूनों पर लगा लें तो इससे लू नहीं लगती है। इतना ही नहीं धूप में निकलते समय छिला हुआ प्याज साथ रख कर भी लू से बचाव होता है। इसके साथ ही धूप से आने के बाद प्याज के रस में शहद मिक्स करके चाटने से लू से राहत मिलती है।

Follow These Easy Steps to Avoid Heat Stroke in Summer

हेल्दी ड्रिक्स को करें डाइट में शामिल
गर्मियों में लू से बचने के लिए नींबू पानी, शिकंजी, शरबत, आम पना, फ्रेश फ्रूट्स और वेजीटेबल्स का जूस जैसी हेल्दी ड्रिक्स तो अपनी डाइट में शामिल करना न भूले। इससे आपके शरीर में पानी की कमी पूरी होगी और लू लगने की संभावना काफी कम हो जाएगी।

डाइट पर दें ध्यान
गर्मियों में खाली पेट बाहर जाने से बचना चाहिए। इससे लू लगने का खतरा रहता है। साथ ही गर्मियों में तला भुना खाने के बजाए हल्के भोजन को प्राथमिकता दें। जिससे आपका पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहेगा। इसके अलावा दही, टमाटर की चटनी और नारियल जैसी ठंडी चीजों को डाइट में जरूर शामिल करें।

Follow These Easy Steps to Avoid Heat Stroke in Summer

नहाने से पहले बॉडी मास्क लगाएं
शरीर को लू से बचाने के लिए आप कुछ नेचुरल बॉडी मास्क का उपयोग कर सकते हैं। नहाने से पहले जौ के आटे और प्याज का पेस्ट बनाकर शरीर पर लगा सकते हैं। आम के लेप से तलवों की मसाज करना बेहद फायदेमंद होता है। इसके अलावा आप शरीर पर बेसन का लेप लगाकर भी घमोरियों से छुटकारा पा सकते है।

Follow These Easy Steps to Avoid Heat Stroke in Summer

Also Read: Know How Much Walk Should be Done at What Age जानें किस उम्र में कितनी वॉक करनी चाहिए

Also Read: Consumption of Common Emerald Gives Relief from Diseases आम पन्ने का सेवन दिलाए इन बीमारियों से राहत

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT