इंडिया न्यूज
Follow These Home Remedies to Remove Allergies : एलर्जी दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
स्किन एलर्जी एक गंभीर समस्या है। ये स्किन के लिए बहुत खतरनाक हैं, इनकी वजह से कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी हो जाती हैं। एलर्जी सिर्फ स्किन तक ही सीमित नहीं हैं यह बुखार, फूड एलर्जी आदि में बदल जाती है। अगर सिक्न से जुड़ी एलर्जी है तो आप देसी उपायों का उपयोग कर सकते हैं। अगर फिर भी आराम न हो तो स्किन स्पेसलिस्ट से सलाह ले सकते हैं।
मेंथॉल का इस्तेमाल होता हैं लाभकारी
पुदीने से निकला हुआ एसेंशियल आयल लाभकारी हो सकता है। इसमें कूलिंग इफेक्ट होता है। पिपरमेंट आयल में मेंथॉल हो या फिर मेंथॉल एसेंशियल आयल प्रेग्नेंट महिलाओं के स्किन रैश को ठीक करने के लिए काफी मददगार साबित हुआ था। मेंथॉल आयल या पिपरमेंट आयल को किसी अन्य तेल में डाइल्यूट करके (नारियल तेल या आलिव आयल स्किन रैश वाली जगह पर लगा सकती हैं।
ठंडे पानी से नहाना चाहिए
स्किन एलर्जी को ठीक करने का एक सबसे अच्छा उपाय साबित हो सकता है कि हम उसमें ठंडा कपड़ा, पानी, बर्फ या ऐसी कोई चीज लगाएं जो इसे ठंडक पहुंचाए। इसका एक सीधा सा कारण ये होता है कि स्किन एलर्जी की वजह से बॉडी से हीट रेडिएट होती है। इस हीट के कारण और समस्या होती है, अगर तुरंत उसे थोड़ी ठंडक पहुंचाई जाए तो स्किन को काफी लाभ हो सकता है।
बेकिंग सोडे का करें इस्तेमाल
आपको अगर बेकिंग सोडा जरा भी सूट नहीं करता है तो इस टिप को बिलकुल न आजमाएं। बेकिंग सोडा में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है ये तुरंत असरदार साबित हो सकता है। आप आधा चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाएं। इसे स्किन एलर्जी वाली जगह पर लगाएं। ये सिर्फ 1-2 मिनट ही लगे रहने दें और उसके बाद इसे हटा दें। ध्यान रहे कि इसे बहुत ज्यादा देर तक न रहने दें। ऐसे में स्किन इरिटेशन बढ़ सकती है। अगर छाले हो गए हैं तो इसे इस्तेमाल न करें वर्ना जलन होगी।
नीम और तुलसी स्किन के लिए होती हैं अच्छी
आपने सुना होगा कि नीम और तुलसी स्किन के लिए बहुत अच्छी होती हैं। इसके अलावा नीम, तुलसी, एलोवेरा, धनिया जैसे पौधे भी काम आ सकते हैं। एलोवेरा को तो जलन और स्किन के कट जाने पर भी इस्तेमाल किया जाता है।
एप्पल सिडर विनेगर
एप्पल सिडर विनेगर भी मददगार साबित होता है। स्किन एलर्जी हटाने में मॉइश्चराइज मदद करता है। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है। कॉटन में लेकर इसे एलर्जी वाली जगह पर लगाएं और उसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। आप इसे दिन में दो बार लगा सकते हैं।
Also Read: Home Remedies for Skin Tanning Problem स्किन टैनिंग की समस्या के लिए घरेलू नुस्खें
Also Read: Benefits of Drinking Turmeric Milk हल्दी वाला दूध पीने के फायदे