हेल्थ एंड लाइफस्टाइल

Food Safety Advisory: FSSAI की नई गाइडलाइन, अब ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर गैर खाद्य पदार्थ डिलीवर करना गलत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Food Safety Advisory: स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत काम करने वाली फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने एक नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत अब ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म खाद्य और गैर-खाद्य पदार्थों को अलग-अलग पैकेट में पैक करके डिलीवर करेंगे। यह कदम उपभोक्ताओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि खाद्य पदार्थों के साथ किसी भी तरह की गंदगी या प्रदूषण का खतरा न हो।

क्विक कॉमर्स कंपनियों को लेकर कहा

आजकल की तेज़-तर्रार लाइफस्टाइल में, लोग क्विक कॉमर्स कंपनियों की सेवा पर निर्भर हैं, जो महज कुछ मिनटों में जरूरी सामान डिलीवर करती हैं। इससे लोगों का समय बचता है, लेकिन इन कंपनियों द्वारा खाद्य और गैर-खाद्य पदार्थों को एक ही पैकेट में डिलीवर करने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता था। उदाहरण के लिए, अगर कोई ग्राहक सब्जियां और मच्छर मारने वाला स्प्रे एक साथ ऑर्डर करता है, तो दोनों को एक ही पैकेट में डिलीवर किया जाता था, जो अब नहीं हो सकेगा।

Women Ran Away: सास के पबजी खेलने से मना करने पर बहू घर छोड़कर भागी, पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी का मामला

एफएसएसएआई ने अपनी हेल्थ एडवायजरी में यह भी कहा कि जो खाद्य पदार्थ डिलीवर किए जाएंगे, उनकी एक्सपायरी डेट डिलीवरी से कम से कम 45 दिन आगे की होनी चाहिए। इसके साथ ही, खाद्य व्यापार ऑपरेटर्स (एफबीओ) को अपने डिलीवरी पार्टनर्स को ट्रेनिंग देने का भी आदेश दिया गया है, ताकि वे खाद्य पदार्थों को सुरक्षित तरीके से डिलीवर कर सकें।

जारी किया नोटिस

इसके अलावा, एफएसएसएआई ने कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जो भी खाद्य उत्पाद बिकेंगे, उनकी जानकारी वही होगी जो लेबल पर दी गई है, और कोई अतिरिक्त दावा नहीं किया जाएगा। यह कदम उपभोक्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

Theft in Sonipat: मुरथल और गन्नौर में ढाबे की पार्किंग में खड़ी कारों से चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत

Shruti Chaudhary

Recent Posts

America: बिल्ली को मारकर कच्चा चबा गई महिला, ऐसी क्रूरता आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी, जानकर रह जाएंगे हैरान

 शायद आपने ऐसी घटना पहले कभी नहीं सुनी होगी। दरअसल अमेरिका के ओहियो से एक…

5 mins ago

Wastage Of Water को रोकने के लिए ‘जल चौपाल’ में लिया बड़ा फैसला, एक टीम बनाकर दिया जाएगा ‘इस बड़ी करवाई को अंजाम’

गांव सच्चाखेड़ा, रामराये व सेढामाजरा में जल चौपाल का आयोजन पेयजल सप्लाई चलवाकर टीम पहुचीं…

10 hours ago