India News Haryana (इंडिया न्यूज), Winter Skin Tips: सर्दियों की एंट्री होते ही क्या आपकी भी त्वचा में खिचाव महसूस होता है? अगर हाँ तो ये बहुत आम बात है। सर्दियों में त्वचा का फटना महिलाओं को एक अलग ही टेंशन दे जाता है। ऐसे में वो महंगे महंगे products का इस्तेमाल करती हैं कई बार ऐसा होता है कि उन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन और भी ज्यादा खराब होने लगती है। अगर सर्दियों में आपकी त्वचा भी फट रही है तो ऐसे में आपको महंगे product को इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे में तेल से चेहरे की मालिश करना न केवल त्वचा को नमी देती है, बल्कि उसे ग्लोइंग और हेल्दी रखने में भी मदद करती है। आज हम आपको तीन ऐसे टेल के बारे में जानकारी देंगे जो आपकी त्वचा के लिए काफी लाभदायक साबित होगी।
अगर आपकी त्वचा बुरी तरह फटने लगी है तो ऐसे में बादाम का तेल काफी लाभदायक साबित हो सकता है। जी हाँ, बादाम का तेल विटामिन-ई से भरपूर होता है, जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। इतना ही नहीं ये तेल डार्क सर्कल्स और फाइन लाइन्स से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है।जानकारी के मुताबिक सर्दियों में बादाम का तेल का उपयोग त्वचा की नमी बनाए रखने और उसे गहराई से पोषण देने में विशेष फायदेमंद होता है।
गुलाब जल से लेकर गुलाब का तेल हमारी त्वचा को एक अलग ही ग्लो देता है। अगर आपकी स्किन पर गर्मियों में कोई समस्या हो रही है तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपकी त्वचा सर्दियों में फट रही है तो ऐसे में गुलाब का तेल ज्यादा बेहतर है। गुलाब के तेल में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा की रंगत को सुधारने और उसे और भी ज्यादा ग्लो देने में मदद करता है। यह तेल सर्दियों में त्वचा को रिफ्रेश करता है और रात में इसका उपयोग त्वचा के निखार को बरकरार रखता है।
ये वो तेल है जो हर किसी के घर में मौजूद होता है लेकिन इस तेल का सही उपयोग ही आपको बेहतरीन फायदे दे सकता है। जी हाँ नारियल का तेल काफी लाभदायक और बेहतरीन होता है। नारियल का तेल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को नुकसान से बचाते हैं। आपको बता दें, नारियल का तेल दाग और मुहांसों को कम करने में भी मदद करता है। सोने से पहले चेहरे पर हल्के हाथों से नारियल तेल की मसाज करने से त्वचा नर्म और मुलायम बनती है।
गन्ना उत्पादक किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ाए जा रहे मजबूत कदम प्रधानमंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ जिले की बर्फी देवी ने स्वतंत्रता सेनानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), E-rickshaw Driver Murder : सीआईए वन पुलिस टीम ने रिसालू रोड…
माननीय प्रधानमंत्री के 9 दिसम्बर के पानीपत प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा…
देश की आर्थिक हालत ने लगातार सुधार किया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी अर्थव्यवस्था…