होम / Give Positive Energy to Your Children अपने बच्चों को दें पॉजिटिव एनर्जी

Give Positive Energy to Your Children अपने बच्चों को दें पॉजिटिव एनर्जी

• LAST UPDATED : March 15, 2022

इंडिया न्यूज

Give Positive Energy to Your Children : अपने बच्चों को दें पॉजिटिव एनर्जी

माता-पिता बचपन से ही बच्चों की हैबिट्स डिवेलप करने में लगे रहते हैं। इसके लिए आपको खुद को परफेक्ट बनने की जरूरत नहीं है। जब आपके बच्चे आपको हेल्दी खाते देखेंगे तो वे भी हेल्दी ही खाएंगे। अगर वे आपको फिजिकल ऐक्टिविटी में हिस्सा लेते देखेंगे, तो उनके अंदर भी फिजिकल ऐक्टिविटी में हिस्सा लेने की इच्छा जागेगी।

Give Positive Energy to Your Children

खेलें फूड लेबल रीडिंग गेम

यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता हैं, लेकिन अगर घर का हर सदस्य अपनी सेहत और खाने को लेकर कॉन्शस हैं तो बच्चे इससे काफी कुछ सीखेंगे जो असर उनकी सेहत पर जिंदगीभर देखने को मिलेगा।
इनवॉल्व रहें : अपने बच्चे की अच्छी सेहत के लिए उसके साथ रहें। उन्हें अच्छा खाने के लिए प्रोत्साहित करें। और इस बात को सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा जो भी खा रहा हैं, उसका उसकी सेहत पर पॉजिटिव असर पड़े।

Give Positive Energy to Your Children

पॉजिटिव रहें : बच्चों को यह नहीं बताना चाहिए कि वे क्या नहीं कर सकते। बल्कि उन्हें यह बताएं कि वे क्या क्या कर सकते हैं। अच्छे काम के लिए सबको तारीफ सुनना पसंद होता है। ऐसे में उनकी तारीफ करें और उनके अंदर पॉजिटिव एनर्जी भरें।

बच्चों को रखें फैमिली के साथ

पूरे परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाएं। अपने घर की हर ऐक्टिविटी में फैमिली को शामिल करें। एक्सर्साइज से लेकर घर के कामों तक में फैमिली की हेल्प करें। इससे बच्चों के मन में साथ रहने का संदेश जाएगा।

Give Positive Energy to Your Children

व्यवहारिक रहें : जिंदगी में कल्पानाओं की उड़ान को छोड़ते हुए रीयलिस्टिक गोल डिसाइड करें। रोज थोड़ी-थोड़ी एक्सर्साइज करनी चाहिए और आप अपनी हेल्थ में थोड़े समय बाद ही बड़ा चेंज देखेगें।

अपने बच्चे को उसकी पसंदीदा फिजिकल ऐक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें। ध्यान रखें कि बच्चा जो ऐक्टिविटी कर रहा हैं उसमें उसे मजा आना चाहिए। बच्चा जो भी एंजॉय करता हैं उसे उस ऐक्टिविटी में आगे बढ़ाने की कोशिश करें।

Give Positive Energy to Your Children

Also Read: These Serious Problems Can be Caused by Green Tea जानिए ग्रीन टी के फायदे और नुकसान,ग्रीन टी से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

Also Read: Today’s Funny Jokes in Hindi आज के मज़ेदार जोक्स इन हिंदी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT