इंडिया न्यूज,(Hair Care Tips for Children): माता-पिता बच्चों का खास ख्याल रखने की हर संभव कोशिश करते हैं। वहीं, ज्यादातर माता-पिता बच्चों के स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा की देखभाल पर भी विशेष ध्यान देते हैं। हालांकि बच्चों के बालों का खास ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में माता-पिता चाहें तो आसान टिप्स अपनाकर बच्चों के बालों की कई समस्याओं को हमेशा के लिए दूर रख सकते हैं।
बच्चों के बालों को स्वस्थ रखने के लिए हफ्ते में 2 बार बालों को शैंपू से धोएं। वहीं बच्चों के लिए हमेशा अलग-अलग ब्रांड के शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इससे बालों के खराब होने का खतरा कम हो जाता है।
बच्चों के बाल धोने के लिए हर्बल या होममेड शैंपू का इस्तेमाल बेस्ट होता है। साथ ही सोडियम साइट्रेट युक्त शैंपू भी बच्चों के बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है। इसके अलावा बच्चों के लिए 4.4-5.5 पीएच लेवल वाला शैंपू चुनना बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
कई बार माता-पिता जल्दबाजी में अपने बच्चों के गीले बालों में कंघी करने लगते हैं। तो कई बार बच्चे खुद भी अपने गीले बालों में कंघी करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में गीले बालों को सुलझाने के लिए बड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। साथ ही बच्चों के बालों पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें।
कई बार पेरेंट्स बच्चों के गीले बालों में चोटी बांध देते हैं. जिससे बच्चों के बाल उलझे और बदबूदार हो जाते हैं। इसलिए हेयर वॉश के बाद बालों को अच्छी तरह सुखा कर ही चोटी बांधे।
बच्चों के बालों को पोषण देने के लिए नियमित तेल लगाना भी जरूरी है। इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बाल जड़ से मजबूत होते हैं। वहीं बालों में तेल लगाने के लिए आप जैतून के तेल या नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Paan Thandai Recipe : होली के लिए स्पेशल बनाएं पान ठंडाई, मिनटों में होगी तैयार
हरियाणा सरकार ने जेल में बैठे कैदियों को बड़ी राहत दे दी है। जी हाँ…
विधान सभा के नेवा सेवा केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा विधायकों को…
हरियाणा से लगातार आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में रात के अँधेरे…
संसद में कई मुद्दों को लेकर लगातार पक्ष विपक्ष में बहस जारी थी। ऐसे में…
किसानों को लेकर इस समय देशभर में माहौल गरमाया हुआ है। लगातार किसान अपनी मांगों…
हरियाणा के लगभग सभी विधायक और मंत्री इस समय एक्शन मोड में हैं। वहीँ इस…