India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Laddu Recipe: सर्दी के मौसम में हरियाणा और पंजाब की पारंपरिक डिशें न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होती हैं, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं। इन ठंडे दिनों में शरीर को गर्म रखने और ऊर्जा से भरपूर रखने के लिए एक खास डिश है—*अलसी की पिन्नी*।
अलसी, जिसे इंग्लिश में फ्लैक्स सीड्स कहा जाता है, औषधीय गुणों से भरपूर होती है और सर्दियों में इसे खाने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है। इसके अलावा, अलसी को पिन्नी के रूप में बनाने से यह शरीर को फुर्तीला भी बनाती है। अगर आपने अब तक इस स्वादिष्ट और सेहतमंद डिश का आनंद नहीं लिया, तो इस सर्दी में इसे बनाना न भूलें।
– 4 कप अलसी
– 4 कप गेहूं का आटा
– आधा किलो देसी घी
– 4 कप गुड़
– 1 कप काजू, बादाम
– 1 चम्मच पिस्ता
– 100 ग्राम गोंद (गोंद को पहले सेंक लें)
– 12 से 15 इलायची
– 1 चम्मच किशमिश
1. सबसे पहले अलसी को अच्छे से सेंक लें ताकि उसकी कच्ची खुशबू निकल जाए और वह हल्का सा क्रंची हो जाए।
2. एक कढ़ाई में देसी घी गरम करें। उसमें गोंद डालकर अच्छे से सेंक लें। फिर उसमें आटा डालकर धीमी आंच पर अच्छे से भूनें।
3. जब आटा हल्का गोल्डन हो जाए, तब उसमें पिसी हुई अलसी, बादाम, काजू, पिस्ता, इलायची और गुड़ डालें।
4. गुड़ को अच्छे से पिघलने दें और सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
5. मिश्रण जब ठंडा हो जाए, तो इसे छोटे-छोटे लड्डू बना लें।
इन लड्डू को खाने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है, साथ ही यह आपकी ऊर्जा को भी बढ़ाता है। सर्दी के मौसम में इस देसी और पौष्टिक डिश का आनंद लें, और परिवार को भी सेहतमंद रखें।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…