हेल्थ एंड लाइफस्टाइल

Health Tips: जीरा और गुड़ का पानी कितना है लाभदायक? जान लेंगे तो अपनी डाइट में आज से ही कर लेंगे शामिल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Health Tips: वैसे तो जीरा एक ऐसा मसाला है जो खाने को और भी ज्यादा स्वाद दे देता है। वहीं गुड़ एक ऐसी चीज है जो हमारे लिए काफी लाभदायक मानी जाती है। ऐसे में अगर इन दोनों का एक साथ इस्तेमाल किया जाए तो ये काफी बेहतरीन रहेगा। जैसा की आप सभी जानते हैं कि गुड़ और जीरा सभी घरों में मौजूद होता है। जहाँ एक तरफ बिना जीरे के तड़के के दाल, सब्जी और रायते का स्वाद फीका-फीका सा लगता है।

वहीं, स्वाद के साथ-साथ जीरा हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक होता है। अगर बात करें गुड़ कि तो इस समय गुड़ हर किसी के घर में मौजूद होगा क्यूंकि गुड़ का सेवन सर्दियों में आम बात है। गुड़ की मिठास से मीठे पकवानों का जायका बढ़ता है और यह भी हर तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है। अगर आप इन दोनों का साथ सेवन करते हैं तो ये आपके शरीर की लगभग सभी समस्याओं को दूर कर देगा।

  • गुड़ और जीरे का पानी कितना लाभदायक?
  • जीरे और गुड़ की खासियत

Dengue : हरियाणा में डेंगू का डंक जारी, कुल 5300 मामले आ चुके सामने, अकेले पंचकूला में 1300 केस

गुड़ और जीरे का पानी कितना लाभदायक?

जानकारी के मुताबिक गुड़ और जीरे का पानी पीने से सिरदर्द से काफी राहत मिलती है। केवल सिरदर्द ही नहीं बल्कि इसका पानी पीना बुखार में भी काफी असरदार साबित होता है। इसके सेवन से हमारे शरीर से विषैले तत्व दूर होते हैं, जिससे हमारा प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है। इससे हमारे शरीर को बीमारियों से लड़ने में सहायता मिलती है। आपको बता दें जीरा और गुड़ दोनों ही पेट के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। अगर आप इन दोनों का अलग-अलग सेवन भी करते हैं। तो इससे भी गैस, कब्ज, पेट दर्द और पेट फूलने जैसी समस्या दूर हो जाती है।

Sant Nirankari Mandal : हरियाणा में आध्यात्मिक स्थल पर अनोखा विवाह…भारत के विभिन्न राज्यों और विदेशों से पहुंचे 96 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

जीरे और गुड़ की खासियत

अगर आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर लेते हैं तो जीरे और गुड़ का यह मिश्रण नेचुरल बॉडी डिटॉक्स के रूप में कार्य करता है, जिससे आपका पूरा शरीर स्वस्थ और स्वच्छ रहता है। आपको बता दें जीरे और गुड़ दोनों में ही लौह तत्व ज्यादा मात्रा में होता है। साथ ही इनमें खनिज और पोषक तत्व भी भरपूर पाया जाता है। जो हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करता है । अगर आप इन दोनों का मिक्षण रोजाना पीते हैं तो इससे हमारे रक्त में भी काफी सुधार होता है।

Pregnancy LIfestyle: क्या प्रदुषण से गर्भवती महिलाओं को है ज्यादा खतरा! जानें स्वास्थ्य पर प्रभाव और कैसे करें कंट्रोल

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

Dangerous drinks: इन ड्रिंक्स के साथ भूलकर भी ना लें मेडिसिन, दवा बन जाएगी जहर! आज ही हो जाएं सावधान

 अकसर ऐसा होता है कि दवाइयों का स्वाद अच्छा ना होने केव कारण हम उसका…

24 mins ago

Panchkula: नकली पुलिस बनकर 4 युवक पहुंचे कबाड़ी के पास, 35 हजार लेकर हुए फरार

 हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।…

46 mins ago