इंडिया न्यूज
It is Important to Be a Good Listener : अच्छा वक्ता होने के साथ साथ अच्छा श्रोता बनना है जरूरी
ऐसा कहा जाता है कि एक अच्छा वक्ता होने के लिए सबसे पहले एक अच्छा श्रोता होना जरूरी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अच्छा श्रोता होना कितना जरूरी है। एक अच्छा श्रोता बनने के लिए धैर्य के साथ सहनशीलता का होना भी बहुत जरूरी है। आज हम आपको एक अच्छे श्रोता होने से जुड़ी कुछ बातें बता रहे हैं। आप भी इन्हें स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके एक अच्छे श्रोता बन सकते हैं।
बेहतर बैठक व्यवस्था और वातार्लाप के अवसर
किसी भी व्यक्ति से मीनिंगफुल डिस्कशन के लिए यह सबसे जरूरी है कि उस व्यक्ति से बात करने के पर्याप्त अवसर आपको मिल सके। इससे आपको दूसरे के सामने खुलने का मौका मिलता है। इसके साथ ही बैठक की व्यवस्था ऐसी हो जो दोनों ही व्यक्तियों के लिए आरामदायक हो।
कम बोलें और ज्यादा सुने
एक अच्छा श्रोता बनने के लिए सबसे जरूरी है कि हम कम बोलें और सामने वाले व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें। दूसरों को लगातार सुनना धैर्य का काम होता है। इस दौरान यह भी जरूरी होता है कि हमारा पुरा ध्यान सामने वाले के द्वारा कही जा रही बात पर रहे और फोकस कहीं ओर न बदले।
साइलेंस को भी महत्व देना है जरूरी
बातचीत के दौरान चुप्पी कई बार अटपटा सा महसूस कराती है। इस साइलेंस को भरने के लिए ही कई बार बातें की जाने लगती हैं। लेकिन कन्वर्सेशन के दौरान साइलेंस का होना कई दफा काफी गहरा और मीनिंगफुल हो जाता है।
पूछें अच्छे सवाल
अगर आप वक्ता से जुड़े अच्छे सवालों को पूछते हैं तो ये साफ साफ जाहिर करता है कि आप एक अच्छे श्रोता है। इससे यह भी समझ आता है कि वक्ता द्वारा जिस विषय पर चर्चा हो रही है, उससे जुड़ी बातें आपको समझ आ रही हैं।
निजी अनुभव साझा करते वक्त सतर्क रहें
मुश्किलभरी चर्चा के दौरान कई बार अपने निजी अनुभवों को साझा करना मददगार साबित होता है। अनुभव साझा होने से एक स्ट्रांग रिलेशनशिप बन जाती है। हालांकि, ये भी उतना ही जरूरी है कि इस दौरान सॉल्युशन आॅफर नहीं किया जाना चाहिए।
सही बात को कहते वक्त न रहें दबाव में
अच्छा श्रोता बनने के लिए ये जरूरी है कि हम कन्वर्सेशन के समय मानसिक तौर पर वहां उपस्थित हो। वक्ता को ध्यान से सुनें और वातार्लाप के दौरान इमानदारी से अपनी भागीदारी दें। यह बात न सोचें कि सिर्फ एक बार ही बोलने का मौका मिलेगा तो एकदम सही, मीनिंगफुल और परफेक्ट ही बोलना है।
Also Read: Learn How to Make Coconut Milk Shake at Home जानें घर पर ही कोकोनट मिल्क शेक बनाने की विधि
Also Read: Mouth Bacteria Cause of Deadly Diseases मुँह के बैक्टीरिया बन सकते हैं जानलेवा बीमारियां की वजह
सत्ता के नशे में चूर भाजपा कर रही है बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय ऊर्जा और आवास एवं…
वसूली गई नगदी में से 4.50 लाख रुपए बरामद India News Haryana (इंडिया न्यूज), Honeytrap…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Nude Body Found : पानीपत शहर के भैंसवाल रोड…