होम / Keep the Complexion of the Face Intact Even in Summer गर्मी में भी रखें चेहरे की रंगत को बरकरार

Keep the Complexion of the Face Intact Even in Summer गर्मी में भी रखें चेहरे की रंगत को बरकरार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 27, 2022

Keep the Complexion of the Face Intact Even in Summer गर्मी में भी रखें चेहरे की रंगत को बरकरार

इंडिया न्यूज, अम्बाला 

चिलचिलाती धूप की वजह से अपने चेहरे की रंगत को फीका न पड़ने दें। जैसे-जैसे गर्मी का मौसम बढ़ रहा है वैसे-वैसे चेहरे की खूबसूरती को मेंटेन रखना मुश्किल हो जाता है। चेहरे की खूबसूरती गर्मी के मौसम में भी बनी रहे। गर्मियों में सबसे बड़ी समस्या स्किन के लिए होती है, वो है स्किन टैनिंग स्किन पैची और डल दिखने लगती है।(Keep the Complexion of the Face Intact Even in Summer)

मैंगो फेस पैक का करें इस्तेमाल

गर्मी के मौसम आम का सीजन रहता है. खाने में आम खाने के साथ आप उसका फेस पैक बनाएं. इसके लिए आम का गूदा निकालें और उसमें कोल्ड क्रीम और थोड़ा-सा ठंडा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं।
दही सेहत और सुंदरता दोनों के लिए बहुत ही जरूरी है, दही को अच्छे से फेंटें और फिर इसमें नींबू का रस मिलाकर टैनिंगवाली जगह लगाएं, 30 मिनट के बाद धो ले।

लगााएं वॉटरमेलन फेस पैक

गर्मियों में तरबूज खाने से बॉडी हाइड्रेट रहती है। चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए आप तरबूज का फेस पैक तैयार करें. इसके लिए आप तरबूज के गूदे में दही मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो ले।(Keep the Complexion of the Face Intact Even in Summer )

लेमन फेस पैक का उपयोग

नींबू गर्मियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. लेमन फेस पैक से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं. शहद और नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट तैयार करें, अब इसे चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें।

Also Read: Ways to Avoid Diseases in Summer Season गर्मी के मौसम में बीमारियों से बचने के उपाय

फेस पैक : खीरा यानी ककड़ी में भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है। गर्मी में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए खीरा फेस पैक लगाएं. खीरे को पीसकर उसमें पिसी हुई शक्कर और दही मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें।

लेमन का इस्तेमाल

टैनिंग को दूर करने के लिए नींबू एक अच्छा विकल्प है. टैनिंग वाली जगह पर नींबू का रस लगाए और 30 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें।

टमाटर के रस का उपयोग

टमाटर से टैनिंग जल्दी दूर होती है, इसके लिए टमाटर को पीसकर उसका रस निकाल लें। इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं और प्रभावित जगह पर लगाएं। 30 मिनट के बाद धो लें।(Keep the Complexion of the Face Intact Even in Summer )

हल्दी का उपयोग

थोड़े-से हल्दी पाउडर को नींबू के रस के साथ मिक्स करके लगाएं, फिर 30 मिनट के बाद धो लें।
फायदा मिलने के लिए ऐसा हफ़्ते में 3 दिन करें।

Also Read: Relationships Can Cause Depression रिलेशनशिप की वजह से हो सकता हैं डिप्रेशन

आलू का इस्तेमाल

विटामिन सी के गुणों से भरपूर आलू टैनिंग के लिए कारगर होता है, इससे त्वचा पर पड़े काले धब्बे धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं. आप चाहें तो इसे पीसकर पेस्ट बनाकर लगा सकती है। अगर ज्यादा समय नहीं है, तो आलू की पतली-पतली स्लाइस काटें और टैनिंगवाली जगह पर रगड़ें।(Keep the Complexion of the Face Intact Even in Summer )

निखरी त्वचा के लिए इस्तेमाल करें होममेड बॉडी स्क्रब

समर सीजन में बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है। धूप में रहने की वजह से त्वचा काली होने लगती है इतना ही नहीं डेड स्किन के चलते बॉडी डल दिखाई देने लगती है। गर्मी के मौसम में बॉडी को स्क्रबिंग करने की ज्यादा जरूरत होती है।

Keep the Complexion of the Face Intact Even in Summer

Read Also : These Problems Can Cause These Diseases in Summer इन प्रॉब्लमस की वजह से हो सकती हैं गर्मियों में ये बीमारियां

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chaudhary Charan Singh की 122वीं जयंती के उपलक्ष्य में  मनाया किसान दिवस, मंत्री राणा ने कहा ‘किसान व कमेरा वर्ग के सच्चे हितैषी थे’ चौधरी चरण सिंह
Dallewal के अनशन पर ज्ञानचंद गुप्ता की प्रतिक्रिया, बोले- ‘उम्मीद है फसलें MSP पर खरीदने के फैसले पंजाब हरियाणा को फॉलो करेगा’
Good News : जींद से चंडीगढ़ के लिए नेशनल हाईवे 152-D के रास्ते सीधी बस सेवा शुरू, जानें किराया और टाइम टेबल
BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : मणिपुर में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए रोहतक के बीएसएफ जवान सुनील पहलवान, मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार  
Haryana News : हरियाणा में 24 दिसंबर को सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों का रहेगा अवकाश, स्कूलों की छुट्टी नहीं, ये है वजह
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT