होम / Know How Much Walk Should be Done at What Age जानें किस उम्र में कितनी वॉक करनी चाहिए

Know How Much Walk Should be Done at What Age जानें किस उम्र में कितनी वॉक करनी चाहिए

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 23, 2022

इंडिया न्यूज

Know How Much Walk Should be Done at What Age : जानें किस उम्र में कितनी वॉक करनी चाहिए


अपने आप को फिट रखना बहुत जरूरी है और अच्छी आदत भी। जिसके लिए हम जिम और ज्यादा से ज्यादा वॉक करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि हमें कब,कितनी और किस स्थिति में वॉक करनी चाहिए।

जिससे हमारा स्वास्थ्य सही रहे। आज हम आपको बताएंगें वॉक करने का सही तरीका और किस उम्र में किस मरीज को कितनी वॉक करनी चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहे है । फिटनेस बैंड वॉच का चलन तेजी से बढ़ रहा है। आजकल ज्यादातर लोगों की कलाई में फिटनेस बैंड नजर आती है, जो हार्टबीट से लेकर स्टेप्स तक सब काउंट करती है।

लोग इस घड़ी को इसलिए भी पसंद करते हैं, ताकि अपनी डेली एक्टिविटी पर नजर बनाएं रखें। फिटनेस को लेकर शुरू हुए इस क्रेज के बीच कई लोग हर दिन 10,000 स्टेप्स पूरे करने की कोशिश करते नजर आते हैं। लेकिन हर किसी के लिए इस लक्ष्य को पूरा करना जरूरी नहीं है।

Know How Much Walk Should be Done at What Age

कब सही और कब गलत होता हैं वॉक करना
वॉक करने से कैलोरी बर्न होती है। और शरीर एक्टिव बना रहता है और मोटापे जैसी समस्याएं भी दूर रहती हैं। इसी कारण लोग रिस्ट बैंड पहनते हैं, जो हर दिन हमें तय लक्ष्य तक पहुंचने और नए टारगेट बनाने को उत्साहित करते हैं। लेकिन दिल से जुड़ी कई बीमारियां ऐसी हैं, जिसमें हमें बहुत ज्यादा चलने की मनाही होती है। इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर, न्यूरोलॉजिकल कंडीशन, लंग फाइब्रोसिस और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं में अधिक चलना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

सर्वे और वॉक से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक
यूनिवर्सिटी आफ मैसाचुसेट्स के मुताबिक 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए रोजाना 6000-8000 स्टेप्स चलना भी काफी है। खुद को फिट रखने के लिए हर दिन 10,000 स्टेप्स ही चला जाए, ऐसा जरूरी नहीं। यह दावा है द लेंसेट का। अगर अब तक आपका भी ध्यान सिर्फ डेली के स्टेप्स टारगेट पूरा करने की ओर होता था, तो अब थोड़ा संभलने की जरूरत है।

Know How Much Walk Should be Done at What Age

ज्यादा चलना है सेहत के लिए हानिकारक
चलने के दौरान एक ही जगह की मसल्स पर बार-बार जोर पड़ता है। ऐसे में उस मसल्स के आसपास किसी पुरानी चोट का दर्द दोबारा शुरू हो सकता है। इसके अलावा लगातार चलते रहने की वजह से घुटनों और एड़ी के जोड़ पर अधिक दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से हड्डियों से जुड़ी नई समस्याएं शुरू हो सकती हैं। मसल्स में सूजन, दर्द, जॉइंट पेन, लोअर बैक पेन जैसी समस्याएं भी ज्यादा चलने की वजह से शुरू हो सकती है।

वॉक किन लोगों को नहीं करना चाहिए
ऐसे लोग जिन्हें हार्ट अटैक आ चुका हो, जिसकी हार्ट रेट एबनॉर्मल, डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी, ब्रेन स्ट्रोक या कभी पैरालिसिस की समस्या हुई हो, ऐसे लोगों को बहुत ज्यादा वॉक नहीं करना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह लिए अपने हिसाब से टारगेट सेट कर हर दिन चलना उनकी सेहत के लिए कई मुसीबत खड़ी कर सकता है।

Know How Much Walk Should be Done at What Age

वॉक करने के दौरान कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए
वॉक इतना न करें कि ये पूरे दिन की थकान की वजह बन जाए।
वॉक के दौरान बॉडी पॉश्चर का ध्यान रखें, वरना शरीर दर्द करेगा।
वॉक के दौरान जूते पहने, चप्पल पहनकर वॉक करने से बचें।
कोशिश करें कि वॉक करने के लिए हर दिन एक टाइम फिक्स हो।
अपना हेल्थ चेकअप करवाने के बाद डॉक्टर की सलाह पर वॉक शुरू करें।

Know How Much Walk Should be Done at What Age

Also Read: Applying These Things on the Burn Can Cause Damage जले हुए स्थान पर ये चीज़े लगाने से हो सकता है नुकसान

Also Read: Lack of Sleep Affects Memory नींद कम लेने से पड़ता है यादाश्त पर असर

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT