होम / जानिये घर पर ही बालों को कैसे करें लम्बा और घना

जानिये घर पर ही बालों को कैसे करें लम्बा और घना

BY: • LAST UPDATED : May 25, 2022

इंडिया न्यूज, Ambala: स्किन की तरह ही बालों की भी बहुत ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। तेज धूप, मौसम में बदलाव, तनाव और प्रदूषण आदि ऐसे कई कारक है, जो आपके बालों को खराब करते हैं। जिस कारण आपके हेयर ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है और फिर हम मार्केट में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने लग जाते हैं।

हालांकि, कई ऐसे हेयर केयर प्रॉडक्ट हैं, जो बालों को फायदा पहुंचने की बजाए नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप घर पर ही मास्क बनाकर ही अपने बालों में लगाएं। ये होममेड हेयर मास्क बालों को अतिरिक्त पोषण प्रदान करते हैं और बालों को लम्बा और घना बनाने में मदद करते हैं। तो आईये जानते हैं हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद कुछ हेयर मास्क के बारे में-

बनाये दालचीनी और नारियल के तेल का हेयर मास्क

अगर आपके बाल बहुत थिन हैं और लगातार टूट रहे हैं तो आपको हेयर पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। दालचीनी ना केवल आपके ब्लड सर्कुलेशन को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि इस पैक का इस्तेमाल करने से बालों के विकास और मजबूती को भी बढ़ावा मिलता है। नारियल का तेल फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो बालों की रिपेयर करने में सहायता करता है।

Make Hair Long and Thick

हेयर पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

  • 1 चम्मच पिसी हुई दालचीनी
  • 1 चम्मच नारियल का तेल

हेयर पैक तैयार करने का तरीका-

  1. एक बाउल में दालचीनी और नारियल का तेल डालकर उन्हें अच्छी तरह मिक्स करें।

2. इसे अपनी स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।

3. इस मास्क को 30 से 45 मिनट लगाकर और फिर गर्म पानी से धो लें।

4. आप सामग्री की मात्रा जितनी डालना चाहते है अपने अकॉर्डिंग उतनी डाल सकते है।

ये भी पढ़े : गर्मियों में गोंद कतीरे का सेवन अमृत के सम्मान, जानिये इसके फायदे

बनाएं नारियल का तेल, नींबू, और अंडे का हेयर पैक

अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं और आप अपने बालों का हेयर फॉल होने से रोकना चाहती हैं तो ये हेयर पैक आपके बहुत काम आएगा। इस पैक में अंडे का इस्तेमाल किया जाता है, जो बालों को मजबूत बनाता है। इसके अलावा, नारियल तेल और दही जैसे हाइड्रेटिंग तत्व बालों के रूखेपन को खत्म करते हैं।

hair care tips: apply these 2 thing in your oil to get thick and black hair  at home - Hair Care Tips : लंबे और घने बालों के लिए तेल में मिलाएं

हेयर पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

  • 1 चम्मच नारियल का तेल
  • 1 नींबू का रस
  • 1/2 कप सादा दही
  • 1 अंडा

हेयर पैक तैयार करने का तरीका-

  1. एक बाउल में सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।

2. अब अपनी स्कैल्प से लेकर टिप तक उंगलियों की मदद से इस पैक को लगाएं।

3. और इसे शॉवर कैप के साथ कवर करें और 20-25 मिनट के लिए इसे ही लगा रहने दें।

4. इसके बाद गर्म पानी से बालों को अच्छी तरह धो लें और शैम्पू कर लें।

ये भी पढ़े : प्री-डायबिटिक को समय रहते संभालना है बेहतर, जाने कैसे

ये भी पढ़े : रेश्मी मुलायम बालों के लिए इस्तेमाल करें चावल का पानी, जानिये कैसे

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: