इंडिया न्यूज
Make Homemade Spray for Hair at Home : बालों के लिए घर पर बनाएं होममेड स्प्रे
बालों को खूबसूरत और आकर्षक बनाना किसे पसंद नहीं होता। कुछ लोग रेशमी और घुंघराले बाल पसंद करते हैं तो कुछ लोगों को सीधे बाल पसंद आते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपनी पसंद का हेयरस्टाइल बनाने के लिए हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं। जिससे बाल काफी डैमेज और ड्राई हो जाते हैं। हालांकि, कुछ होममेड स्प्रे आपके बालों के लिए हीट प्रोटेक्टेंट सीरम का काम कर सकते हैं।
आज बाजार में अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाने के लिए कई हीटिंग टूल्स उपलब्ध हैं। लेकिन इनका इस्तेमाल ज्यादा करने से बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। ऐसे में बालों पर ड्रायर और स्ट्रेटनर इस्तेमाल करने से पहले बालों पर कुछ प्राकृतिक स्प्रे छिड़कने से उन्हें नुकसान होने से बचाया जा सकता है। तो आइए आपको बताते हैं कि बालों के लिए होममेड स्प्रे कैसे बनाया जाता हैं।
एलोवेरा हेयर स्प्रे
एलोवेरा जेल से बना हेयर स्प्रे बालों का बेस्ट हीट प्रोटेक्टर सीरम होता है। इसे बनाने के लिए आधा कप पानी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। अब इसमें 4-5 बूंद बादाम का तेल या फिर जैतून का तेल एड करके स्प्रे बॉटल में भर दें। हीटिंग टूल का प्रयोग करने से पहले इसे शेक करके बालों पर स्प्रे करें।
कोकनट आयल हेयर स्प्रे
कोकोनट आयल का स्प्रे बनाने के लिए 1 कप साफ पानी में 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल मिला लें। अब इसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदे भी डाल दें। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर किसी स्प्रे बॉटल में भरकर रख दें और हीटिंग टूल इस्तेमाल करने से पहले इस स्प्रे का छिड़काव बालों पर कर लें। इससे आपके बाल डैमेज नहीं होंगे।
विटामिन ई हेयर स्प्रे
विटामिन ई बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। विटामिन ई के कैप्सूल किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाते हैं। इस हेयर स्प्रे को बनाने के लिए 1 कप गुनगुने पानी में विटामिन ई का 1 कैप्सूल और 4-5 बूंद जैतून का तेल मिलाकर रखें। अब इसे बालों पर स्प्रे करके की हीटिंग टूल का इस्तेमाल करें।
आर्गन आयल हेयर स्प्रे
आर्गन आयल बालों के लिए नेचुरल हीट प्रोटेक्टर का काम करता है। अगर आपके बाल काफी ज्यादा रूखे और डैमेज हो गए हैं तो आप आर्गन आयल को डायरेक्ट बालों पर स्प्रे कर सकते हैं।
Also Read: Follow These Steps to Quit Cigarettes सिगरेट छोड़ना के लिए अपनाएं ये उपाय
Also Read: Tips to Keep Kidney Healthy किडनी को हेल्थी रखने के लिए टिप्स
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…