इंडिया न्यूज़, अम्बाला
गर्मी के मौसम में हम स्किन कि केयर करने के लिए तरह तरह के उपाय करते हैं, लेकिन घर कि रसोई में से सरसों का तेल व दानों दोनों को ही महिलाएं अपनी कुकिंग में इस्तेमाल करती हैं। यह आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसके दानों को पीसकर इसका फेस पैक बना कर आप अपनी स्किन पर लगा सकते है। यह आपकी स्किन को एक तरह से नहीं, बल्कि कई तरह से लाभ पहुंचाता है।
सरसों को हल्का दरदरा पीसकर स्क्रब के रूप में काम करता है। इसे शहद और चावल का आटा के साथ मिक्स करके एक फेस स्क्रब बना सकती हैं।
ये भी पढ़े : गर्मियों में इन पौष्टिक आहार से रखें शरीर को तंदरुस्त
सरसों के फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन अधिक यंगर नजर आती है। दरसअल, सरसों के बीज कैरोटीन और ल्यूटिन का एक बेहतरीन स्रोत माने जाते हैं, जो आपकी स्किन को फाइन लाइन्स और झुर्रियों से बचाने में मदद करते हैं।
अगर आप अपनी स्किन को नेचुरली तरिके से ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो आप सरसों का फेस पैक बना कर उसे अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं। सरसों आपकी स्किन से टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करता है।
ये भी पढ़े : दांतों का रोग बन सकता है कैंसर का कारण : डॉ मोनिका
ये भी पढ़े : पतले बालों वाले भूलकर भी न करें ये गलतियां