Onion Juice Benefits For Hair Growth : हर लडकी सुंदर के साथ लंबे बाल चाहती है। इसलिए आज हम आपको बालों को बढ़ाना और उनकी देखभाल करने के बारे में बता रहे है। हम जिस चीज की बात कर रहे है वो आपके घर में लगभग रोज इस्तेमाल की जाती है। हम जिस चीज की बात कर रहे है वह प्याज है। जिस प्रकार प्याज सब्जी का स्वाद बढ़ा देता है उसी तरह प्याज बालों को बढ़ाने और उनकी देखभाल करने में इस्तेमाल किया जा सकता है। प्याज बालों की समस्या को दूर कर बालों को स्वस्थ बनाता है।
ALSO READ : Benefits Of Todari जाने तोदरी क्या है और तोदरी का उपयोग करने के फायदे
प्याज में सल्फर और केराटिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों के लिए जरूरी होते हैं। जब प्याज के रस को बालों पर लगाया जाता है, तो बाल लंबे, घने और मजबूत बन सकते हैं। सल्फर के कारण स्कैल्प में कोलेजन का निर्माण होता है, जिससे कोशिकाओं में विकास होता है और बाल जड़ों से मजबूत होते हैं। कुछ शोध तो यह भी कहते हैं कि प्याज के रस से बाल धोने से बालों का विकास बेहतर तरीके से होता है।
सामग्री – प्याज का रस
प्रयोग की विधि
आप प्याज के रस से सिर व बालों की मालिश करें। करीब 20 मिनट बालों को ऐसे ही रहने दें और बाद में अच्छे शैंपू से बाल धो लें।
कई लोगों को डैंड्रफ की समस्या होती है। खासकर, सर्दियों में यह समस्या ज्यादा हो जाती है। इससे बचने के लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह डैंड्रफ को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप प्याज का बना फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री – तीन चम्मच मेथी के दाने
दो चम्मच प्याज का रस
प्रयोग की विधि
मेथी के दानों को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें।अगली सुबह उन्हें पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।फिर इसमें प्याज का रस मिक्स कर लें और बालों पर लगाएं।इसे करीब 30 मिनट तक लगा रहनें और फिर हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें।
अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों में प्राकृतिक रंग बना रहे, तो आप प्याज का इस्तेमाल जरूर करें। इसके लिए आप प्याज का जूस बालों पर लगाएं। इससे आपके बाल चमकदार बने रहेंगे।
आप सरसों के तेल में प्याज को मिक्स करके बालों पर लगाते हैं, तो बालों में प्राकृतिक चमक बनी रहेगी।
प्याज में कैटलस नामक एंजाइम पाया जाता है, जो बालों को सफेद होने से रोकता है। साथ ही बालों को जड़ों से काला बनाता है। आप बालों को काला करने के लिए प्याज के इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री – एक प्याज का रस
प्रयोग की विधि
आप प्याज के रस को बालों पर लगाकर कुछ देर हल्के हाथों से मालिश करें। फिर करीब 30 मिनट बाद सल्फेट फ्री शैंपू से बालों को धो लें।
प्याज में सल्फर होता है, जो सिर में पनपने वाली जूं को खत्म कर सकता है।
सामग्री – चार-पांच प्याज
प्रयोग की विधि
प्याज को ग्राइंड करके पेस्ट बना लें। फिर पेस्ट को दबाकर रस निकाल लें।अब इस रस से सिर व बालों की मालिश करें। इसके बाद सिर को शॉवर कैप से कवर कर लें। फिर करीब 2 घंटे बाद शैंपू व हल्के गुनगुने पानी से सिर धो लें।
Onion Juice Benefits For Hair Growth
ALSO READ : Benefits of Carrot and Beet Juice सर्दियों में पिएं गाजर और चुकंदर का जूस
READ ALSO : Pippali Will Remove Stomach Problem पिप्पली पेट की समस्याओं में कैसे काम आती है