होम / OPD Timings Changed: अस्पताल में बदला ओपीडी का समय, जानें क्यों लिया ये फैसला

OPD Timings Changed: अस्पताल में बदला ओपीडी का समय, जानें क्यों लिया ये फैसला

• LAST UPDATED : October 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), OPD Timings Changed: हरियाणा के जींद मुख्यालय और उपमंडल स्तर के सभी नागरिक अस्पतालों में 16 अक्टूबर से ओपीडी का समय बदलने जा रहा है। नया समय सुबह 9 बजे से शुरू होगा और मरीजों को देखने का समय 3 बजे तक रहेगा। पहले ये समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक था, लेकिन सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए एक घंटे का बदलाव किया गया है।

इस कारण बदला अस्पताल का समय

सर्दियों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिलती है। इस समय बुखार, जुखाम, खांसी और अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में ओपीडी के नए समय से डॉक्टरों को मरीजों को बेहतर तरीके से देखने का अवसर मिलेगा।

Gangster Lawrence: मूसेवाला मर्डर का कौन है असल मास्टरमाइंड, जिसने लॉरेंस का दिया पूरा-पूरा साथ

इसके अलावा, दवा लेने और टेस्ट कराने के समय में भी बदलाव किया गया है, जिससे मरीजों को सुविधा होगी। 16 अक्टूबर से ओपीडी के नए समय के अनुसार, अस्पताल सुबह 9 बजे खुलेंगे और यह व्यवस्था 15 अप्रैल तक जारी रहेगी। इसके बाद मौसम के हिसाब से समय में और बदलाव किया जा सकता है।

मरीजों की सुविधा का रखा ध्यान

सर्दियों में बढ़ती बीमारियों को देखते हुए यह निर्णय महत्वपूर्ण है। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। स्वास्थ्य सेवाओं में इस प्रकार का समायोजन सुनिश्चित करता है कि मरीजों को बेहतर देखभाल मिल सके और वे समय पर इलाज करवा सकें। ऐसे में मरीजों को ओपीडी के नए समय के बारे में जागरूक रहना चाहिए।

Bishnoi Gang: अकेले लॉरेंस ही नहीं था मूसेवाला हत्याकांड में शामिल, इस खास रिश्तेदार ने दिया साथ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Khanauri Border : ‘क्या देश में किसानों की ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई’, हल्की-फुल्की चोटें आने पर सांसदों से मिलने जा रहे, भूखे बैठे किसानों की सुध नहीं 
Rohtak News : लड़की ने करना चाहा ब्रेकअप तो युवक ने कर दिया बड़ा कांड, फिर बनाया शादी का दबाव, अब गया सलाखों के पीछे
British Era Road Roller : ब्रिटिश कालीन रोड रोलर अब बढ़ाएगा सोनीपत संग्रहालय की शोभा, अनोखी बनावट और ऐतिहासिक महत्व के कारण चर्चा में
Panipat News : वर्ष 2024 में गलत लेन ड्राइविंग करने पर ‘इतने हजार’ वाहनों के किए चालान
Breach In Vice President’s Security In Haryana : पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के पैतृक गांव जाने के दौरान उपराष्ट्रपति के काफिले के बीच से गुजरी निजी गाड़ी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT