इंडिया न्यूज
Remedies to Prevent Itching in the Body : शरीर में होने वाली खुजली से बचाव के उपाय
आमतौर पर खुजली त्वचा के कुछ क्षेत्रों में अचानक शुरू होने लगती है। जिससे त्वचा पर लालिमा और रैशेज हो जाते हैं। ज्यादातर खुजली का कारण स्किन इन्फेक्शन होता है। कई बार लोग खुजली की समस्या को आम समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कभी-कभी खुजली आम संक्रमण नहीं बल्कि कुछ गंभीर बीमारियों का लक्षण होता है। इसलिए हर बार खुजली को आम समस्या समझने की भूल न करें।
अगर खुजली की वजह से त्वचा का लाल पड़ जाना, पपड़ी निकलना और फुंसी जैसी समस्या देखने को मिले, तो इन लक्षणों को महज एलर्जी न मानें। ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है जिसका पता लगाकर आप शुरूआत में इन बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं किन बीमारियों का संकेत देती है खुजली।
डायबिटीज होने का खतरा
मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो शरीर में रक्त शर्करा के स्तर में वृद्धि के कारण होती है। वहीं डायबिटीज की शुरूआत में त्वचा पर खुजली के साथ-साथ पीले रंग के पिंपल्स भी होने लगते हैं। सही डाइट लेने से शुरूआत में ही डायबिटीज को बढ़ने से रोका जा सकता है।
सोरायसिस और एक्जिमा
सोरायासिस में हाथों और तलवों पर खुजली होना आम बात होती है। इसके साथ साथ खुजली के बाद स्किन पर पपड़ी भी होने लगती है। वहीं खुजली, छाले और पपड़ी होने के लक्षण एक्जिमा नामक बीमारी के भी होते हैं। इसके साथ ही सूजन, शरीर में अकड़न और जोड़ों में दर्द की समस्या भी शुरू हो जाती है।
खुजली होने के कई अन्य कारण
गंभीर बीमारियों के इलावा कई बार सामान्य एलर्जी भी खुजली का कारण बन जाती है। जैसे ज्वेलरी पहनना, परफ्यूम लगाना, मेकअप जैसी केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल करने से भी कई बार हमारे शरीर पर खुजली होने लगती है। मच्छरों और खटमल जैसे कीड़ों के काटने से भी खुजली होने लगती है। ऐसे में खुजली को नाखून के साथ नहीं खरोचना चाहिए।
आम खुजली से छुटकारा पाने का इलाज
सामान्य तौर पर होने वाली खुजली का इलाज घर पर ही मॉइस्चराइजर, लोशन या क्रीम लगाकर किया जा सकता है। लेकिन अगर यह खुजली एक या दो दिन में ठीक न हो तो बिना देर किए डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
Also Read: Benefits Of Massage मालिश करने के फायदे