होम / Skin Pigmentation Remedies स्किन पिगमेंटेशन के उपाय

Skin Pigmentation Remedies स्किन पिगमेंटेशन के उपाय

• LAST UPDATED : February 25, 2022

इंडिया न्यूज

Skin Pigmentation Remedies : स्किन पिगमेंटेशन के उपाय

आजकल चेहरे पर झाइयों का होना आम समस्या है। त्वचा पर झाइयों की समस्या मेलेनिन के ज्यादा मात्रा में निकलने के कारण होती है। यह समस्या हमारे चेहरे के लिए हानिकारक नहीं होती लेकिन इससे हमारे चेहरे की सुन्दरता खराब हो जाती है क्योंकि यह हमारे चेहरे से रंगत को खत्म कर देती हैं और हमारी त्वचा पर काले धब्बें दिखाई देते हैं। आज के समय में प्रदूषण , संक्रमण,हार्मोन में बदलाव तथा गर्भावस्था के बाद त्वचा की उचित देखभाल न करना हमारे चेहरे पर झाइयों की समस्या उत्पन्न करती है।

आप भी अगर चेहरे की झाइयों से परेशान आ चुके हैं और इसे दूर करने के के उपायों की ढूंढ रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

Skin Pigmentation Remedies

Apply honey and lemon juice on face : चेहरे पर लगाएं शहद और नींबू का रस

काले दाग धब्बों को दूर करने के लिए चेहरे पर शहद और नींबू का पैक बनाकर लगाएं। इसे लगाने के लिए एक चम्मच में शहद लें और उसमें दो चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं। अब 20 मिनट तक लगा रहने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें आपको स्किन पिगमेंटेशन से राहत मिलेगी।

Skin Pigmentation Remedies

Almond and Yogurt Pack : बादाम और दही का पैक

स्किन पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए आप बादाम और दही का पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं इसका काफी हद तक आपको असर नजर आएगा । इसका पैक बनाने के लिए आप 2-4 बादाम को अच्छे से पीस लें और अब उसमें एक चम्मच दही का मिलकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट लगा रहने के बाद चेहरे को पानी से धो लें । आपको चेहरे के डार्क स्पॉट से निजात मिलेगी साथ ही इससे स्किन में निखार भी नजर आएगा।

Apply rose water and lemon juice on the face : चेहरे पर गुलाब लगाएं जल और नींबू का रस

स्किन पिगमेंटेशन से निजात पाने के लिए आप गुलाब जल में कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें और फिर उसे चेहरे के काले धब्बों पर लगाएं जब वो सूख जाएं। सूखने पर पानी से चेहरा वॉश करें आपको स्किन के डार्क स्पॉट से निजात मिलेगी।
बेसन और दही को लगाएं।

एक चम्मच बेसन में थोड़ी सी दही मिलाएं साथ ही उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें आपको स्किन पिगमेंटेशन से निजात मिलेगी।

Add rice flour and curd : चावल का आटा और दही को लगाएं

अगर आप स्किन पिगमेंटेशन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप चावल का आटा लेकर उसमें थोड़ी सी दही मिलाएं और अब इसे डार्क स्पॉट पर स्क्रब की तरह लगाएं। 15 मिनट लगाने के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से वॉश कर लें आपको स्किन पिगमेंटेशन से छुटकारा मिलेगा।

खीरा त्वचा की नमी को बरकरार रखने में हमारी मदद करता है। खीरे के रस में एक चम्मच शहद और निम्बू का रस मिला लें अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद ताजे ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। इससे आपकी त्वचा की रंगत में निखार आ जाएगा।

Skin Pigmentation Remedies

Also Read: Health Care Tips For Wrinkles झुर्रियां खत्त्म करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

Also Read: Apply Cactus Oil For Long and Thick Hair लंबे और घने बालों के लिए इस्तेमाल करें कैक्टस का तेल

Also Read: Skin Pigmentation Remedies स्किन पिगमेंटेशन के उपाय

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT