इंडिया न्यूज
Skin Pigmentation Remedies : स्किन पिगमेंटेशन के उपाय
आजकल चेहरे पर झाइयों का होना आम समस्या है। त्वचा पर झाइयों की समस्या मेलेनिन के ज्यादा मात्रा में निकलने के कारण होती है। यह समस्या हमारे चेहरे के लिए हानिकारक नहीं होती लेकिन इससे हमारे चेहरे की सुन्दरता खराब हो जाती है क्योंकि यह हमारे चेहरे से रंगत को खत्म कर देती हैं और हमारी त्वचा पर काले धब्बें दिखाई देते हैं। आज के समय में प्रदूषण , संक्रमण,हार्मोन में बदलाव तथा गर्भावस्था के बाद त्वचा की उचित देखभाल न करना हमारे चेहरे पर झाइयों की समस्या उत्पन्न करती है।
आप भी अगर चेहरे की झाइयों से परेशान आ चुके हैं और इसे दूर करने के के उपायों की ढूंढ रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
Skin Pigmentation Remedies
काले दाग धब्बों को दूर करने के लिए चेहरे पर शहद और नींबू का पैक बनाकर लगाएं। इसे लगाने के लिए एक चम्मच में शहद लें और उसमें दो चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं। अब 20 मिनट तक लगा रहने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें आपको स्किन पिगमेंटेशन से राहत मिलेगी।
Skin Pigmentation Remedies
स्किन पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए आप बादाम और दही का पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं इसका काफी हद तक आपको असर नजर आएगा । इसका पैक बनाने के लिए आप 2-4 बादाम को अच्छे से पीस लें और अब उसमें एक चम्मच दही का मिलकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट लगा रहने के बाद चेहरे को पानी से धो लें । आपको चेहरे के डार्क स्पॉट से निजात मिलेगी साथ ही इससे स्किन में निखार भी नजर आएगा।
स्किन पिगमेंटेशन से निजात पाने के लिए आप गुलाब जल में कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें और फिर उसे चेहरे के काले धब्बों पर लगाएं जब वो सूख जाएं। सूखने पर पानी से चेहरा वॉश करें आपको स्किन के डार्क स्पॉट से निजात मिलेगी।
बेसन और दही को लगाएं।
एक चम्मच बेसन में थोड़ी सी दही मिलाएं साथ ही उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें आपको स्किन पिगमेंटेशन से निजात मिलेगी।
अगर आप स्किन पिगमेंटेशन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप चावल का आटा लेकर उसमें थोड़ी सी दही मिलाएं और अब इसे डार्क स्पॉट पर स्क्रब की तरह लगाएं। 15 मिनट लगाने के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से वॉश कर लें आपको स्किन पिगमेंटेशन से छुटकारा मिलेगा।
खीरा त्वचा की नमी को बरकरार रखने में हमारी मदद करता है। खीरे के रस में एक चम्मच शहद और निम्बू का रस मिला लें अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद ताजे ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। इससे आपकी त्वचा की रंगत में निखार आ जाएगा।
Skin Pigmentation Remedies
Also Read: Health Care Tips For Wrinkles झुर्रियां खत्त्म करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें
Also Read: Apply Cactus Oil For Long and Thick Hair लंबे और घने बालों के लिए इस्तेमाल करें कैक्टस का तेल
Also Read: Skin Pigmentation Remedies स्किन पिगमेंटेशन के उपाय
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ashok Arora: अशोक अरोड़ा ने MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…