India News Haryana (इंडिया न्यूज), TB Department: फरीदाबाद जिले में सोमवार को टीबी डिपार्टमेंट द्वारा निक्षय दिवस मनाया गया। हर महीने की 24 तारीख को मनाया जाने वाला यह दिवस इस बार रविवार को आने के कारण 25 नवंबर को मनाया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सहयोग से 21 टीबी मरीजों को गोद लिया गया और उन्हें राशन वितरित किया गया। इसके साथ ही खेड़ी कला सीएचसी पर धर्म सिंह नरवत की इंसानियत संस्था द्वारा 50 मरीजों को किट्स प्रदान की गई।
इस आयोजन के दौरान मरीजों का वजन, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई, ताकि उनकी स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन किया जा सके। सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो जल्दी फैल सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, बुखार, वजन में कमी या रात को पसीना आता हो, तो उसे तुरंत नजदीकी माइक्रोस्कोपिक सेंटर पर जाकर बलगम की जांच करवानी चाहिए।
डॉ. अशोक कुमार ने यह भी बताया कि निक्षय शिविर 100 अभियान के तहत एक मोबाइल टीम स्लम क्षेत्रों और गांवों में कैंप लगा रही है। इस कैंप में एक्स-रे, ब्लड प्रेशर, शुगर, हाइट, वजन, मानसिक स्वास्थ्य जांच और एचआईवी की जांच की जाती है। साथ ही, टीबी की जांच के लिए स्पूटम सैंपल भी लिए जाते हैं।
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हरजिंदर सिंह ने फरीदाबाद के निवासियों से अपील की कि वे टीबी मरीजों को गोद लें और निक्षय मित्र बनकर उनकी मदद करें। इस अवसर पर डॉक्टरों और रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद थे, जिनमें मनोज अहूजा, हरप्रीत, पुनीता हसीजा, दीपक, सुभाष गहलोत और अन्य ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…
मोगा से इनोवा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे मृतक व घायल India…
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : समान टूटने की सजा ड्राइवर को…
मेन ब्रांच दयाल सिंह स्कूल की छात्रा दीक्षा ने खोजा वास्तविक क्षुद्रग्रह प्रवीण वालिया-करनाल, India…