India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tips and Tricks: अक्सर ऐसा होता है कि जब हम अपनी जीन्स धोते हैं तो हमारी जीन्स का रंग फीका पड़ने लगता है। ऐसे में हम हजारों तरह के पैतरे अपनाते हैं लेकिन वो किसी काम नहीं आते और फिर हमें जा चाहते हुए उस जीन्स को रिजेक्शन देना पड़ता है। आपको बता दें, जीन्स एक ऐसा आउटफिट है जिसे लड़के और लड़कियां दोनों ही पहनना पसंद करते हैं।
खास बात ये है कि इसे हर मौसम में पहना जा सकता है लेकिन अक्सर इसे धोने या साफ करने के समय काफी दुविधाओं का सामना करना पड़ता है। अगर आपकी भी जीन्स फेड हो गई हैं तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी अपनी फीकी जींसों का रंग वापस लाना चाहते हैं तो बस आपको कुछ तरीके अपनाने होंगे।
Earthquake: सुबह सुबह दहल उठा Super Power, 7 की तीव्रता से आया भयानक भूकंप, वीडियो आया सामने
अगर आप अपनी जीन्स को गर्म पानी से धोते हैं तो ये काफी गलत है। क्यूंकि गर्म पानी में जीन्स धोने से उसका रंग हल्का पड़ता है। ऐसे में हमें ठंडे पानी से जीन्स धोनी चाहिए इससे आपकी जीन्स की चमक और रंग दोनों बरकरार रहेगी।
आप जब भी अपनी जीन्स को धाएं, तो उसे पलटकर धोएं। ऐसा करने से इसका बाहरी रंग पर कम असर पड़ेगा और यह अंदर से साफ हो जाएगी। और आपकी जीन्स की रंगत भी वैसी की वैसी बनी रहेगी।
आज के दौर में हर कोई हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करता है। ऐसे में इसे साफ करते समय हमेशा माइल्ड और ब्लीच-फ्री डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। हार्ड सोप से इसका फैब्रिक भी खराब होगा और रंग भी। केवल इतना ही नहीं आपकी जीन्स इससे जल्द ही खराब हो जाएगी और ना चाहते हुए आपको इसे रिजेक्ट करना पड़ेगा।
अगर आप अपनी जीन्स को एक बार पहनने के बाद धो देते हैं तो ऐसा ना करें। जीन्स को बार-बार धोने से जीन्स जल्दी डेमेज हो जाती है। आप अपनी जीन्स को उतना ही धोएं जितना जरूरी हो।और अगर जीन्स गंदी नहीं हुई है तो उसे खुली हवा में उल्टाकर हवा दिखा दें। क्योंकि ज्यादा धोने से रंग फीका पड़ सकता है।
इन कुछ ट्रिक्स से आपकी जीन्स की रंगत वैसे ही बरकरार रहेगी और आप अपनी जीन्स को जल्दी रिजेक्ट नहीं करेंगे और केवल इतना ही नहीं बल्कि अगर आप प्रेस करते समय अपनी प्रेस को ज्यादा टेम्प्रेचर पर हैं तो इससे भी आपकी जीन्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है और उसका रंग भी हल्का पड़ जाता है।