हेल्थ एंड लाइफस्टाइल

Diabetes: अगर आप भी बिना दवाइयों के करना चाहते हैं शुगर कंट्रोल, बस ये एक देसी नुस्खा दे सकता है आपको बड़ी राहत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Diabetes: आज के समय में सबसे ज्यादा लोग डाइबिटीज के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में अक्सर लोग दवाइयों का सेवन करते करते परेशान हो जाते हैं। और ऐसी बीमारियों का बढ़ने का कारण है हमारा गलत खान पान, इसके अलावा हमारा पूरी नींद ना लेना भी एक कारण है। इन्हीं में से एक है डायबिटीज जो एकखतरनाक बिमारी है। जिसका शिकार हर दूसरा व्यक्ति है, कहा ये भी जाता है कि इस बिमारी का कोई इलाज नहीं है। इसे कंट्रोल करने के लिए आमतौर पर दवाओं और सही खानपान की मदद ली जाती है। अगर आप दवाइयों का सेवन करते करते ऊक चुके हैं तो ऐसे में आपके लिए हम आज एक देसी नुस्खा लाएं हैं जो आपको बढ़ती शुगर से राहत दिला सकता है।

  • ये नुस्खा कर देगा चमत्कार
  • दवाइयों से मिलेगा छुटकारा

Ravindra Jadeja Birthday: बहन की दोस्त को ही दिल दे बैठे थे जडेजा, जानिए कितनी दिलचस्प है Birthday Boy की लव स्टोरी?

ये नुस्खा कर देगा चमत्कार

अगर आप भी डायबिटीज के शिकार हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन और पुराना देसी नुस्खा लेकर आए हैं जिसको इस्तेमाल करने से आप बिना दवाइयों के शुगर कंट्रोल कर सकते हैं। एक ऐसा फल जो आपको काफी आसानी से मिल सकता है और इसके काफी अधिक लाभ होते हैं। बस इसका सेवन करने से ही आप शुगर कंट्रोल कर सकते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं शकरकंदी। डायबिटीज के मरीज शकरकंदी को दिन में 12:00 बजे से पहले खाएं और मात्र 150 ग्राम होनी चाहिए। फिर थोड़ी देर बाद अपना शुगर टेस्ट कराएं कि ये बढ़ता ही जा रहा है कम हो रहा है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी शुगर कंट्रोल रहेगी और इस बिमारी को खत्म भी कर सकती है।

Bangladesh: ‘दिल्ली में फहराएंगे इस्लाम का झंडा’, ये बांग्लादेशी मौलाना अब भारत के खिलाफ रच रहा साजिश, दे दिया भड़काऊ बयान

दवाइयों से मिलेगा छुटकारा

अगर आप रोजाना 12:00 बजे से पहले डेढ़ सौ ग्राम लाल शकरकंदी को उबालकर उस पर नमक मिर्च छिड़क कर उसको खाते हैं तो ये आपकी दवाइयों को छुड़वा देगा। अगर आप रोजाना ऐसा करते हैं और इसका सेवन करने के बाद अपना शुगर टेस्ट करते हैं तो इससे आपकी बढ़ी हुई शुगर थोड़ी ही देर बाद नॉर्मल हो जाएगी। इस पुराने देसी नुस्खे का इस्तेमाल हमारे दादा-दादी, नाना-नानी किया करते थे लेकिन आज की पीढ़ी इस पुराने देसी नुस्खे को भूलती जा रही है और अंग्रेजी दवाइयों पर निर्भर रहने लगी है। लेकिन अगर आपने इस देसी नुस्खे को अपना लिया तो ये आपके लिए काफी बेहतरीन और अच्छा साबित हो सकती है।

PM Modi Panipat Visit को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम…10 एसपी, 33 डीएसपी व 2 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान 

Heena Khan

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

7 hours ago