इंडिया न्यूज
Using Too Much Conditioner Can be Harmful for Hair : ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करना, हो सकता हैं बालों के लिए हानिकारक
गर्मी के मौसम में बालों को खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। जब पसीना अधिक आता है तो हम उन्हें साफ करने के लिए रोज शैंपू का इस्तेमाल करने लगते हैं। जिससे बालों का प्राकृतिक तेल कम हो जाता है और हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में हम बालों को प्री या पोस्ट कंडीशनिंग करना बेहतर समझते हैं। बालों को कंडिशन करना है बहुत जरूरी, लेकिन अगर आप अपने बालों पर जरूरत से ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो बालों में दूसरी तरह की समस्याएं हो जाती हैं।
ओवर कंडीशन करने के लक्षण
बालों में ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बाल काफी चिपचिपे हो जाते हैं। बालों का वॉल्यूम कम हो जाता है और बाल भारी हो जाने की वजह से हेयर स्टाइल करने में काफी दिक्कत आने लगती है। अधिक कंडीशनर का प्रयोग करने से बालों को मैनेज करना बहुत कठिन हो जाता है और ये काफी ग्रीसी लगते हैं।
कंडीशन करने का सही तरीका
-जब भी बालों में शैंपू करें तो हर बार कंडीशन जरूर करें।
-कंडीशनर को बालों पर एक से दो मिनट तक जरूर रहने दें।
-अधिक समय तक बालों में कंडीशन रहने से बाल आयली हो जाते हैं।
-कंडीशनर को बालों पर लगाएं स्कैल्प पर नहीं।
ओवर कंडीशनिंग से बालों को करें ठीक
अगर बालों में एक्स्ट्रा कंडीशनर लग गए हैं और सूखने के बाद बालों में ग्रीसी स्पॉट्स दिखाई दे रहे हैं तो आप वहां ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों को महीने में एक बार एप्पल साइडर वेनेगर से धोना चाहिए। इसके लिए आधा कप एप्पल साइडर विनेगर में 3 कप पानी मिलाएं और इससे बालों को धोकर अच्छे से पोछ लें।
बालों में दोबारा से वॉल्युम लाने के लिए आप प्रोटीन ट्रीटमेंट करा सकते हैं। इससे बालों का वॉल्यूम लौट सकता है।
अगर बाल ओवर कंडीशनिंग की वजह से चिपचिपे लगते हैं, तो एक मग में पानी और एक नींबू निचोड़ें और इससे बालों को धो लें। पोछने के बाद बाल फ्रेश दिखने लगेंगे।
Also Read: Learn How to Make Coconut Milk Shake at Home जानें घर पर ही कोकोनट मिल्क शेक बनाने की विधि
Also Read: Complete the Deficiency of Protein by Consuming These Things