नई दिल्ली। समंदर में ड्रग्स (Drugs Seized) की एक और बड़ी खेप लक्षद्ववीप से DRI की मदद से जब्त किया गया है. लगातार देश में ये चौथी सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है. संमदर के रास्ते से देश में लाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार ये 1526 करोड़ की 219 किलों की हिरोइन हाथ लगी है. साथ ही 25 हजार करोड़ का नारकोटिक्स ड्रग बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक 7 मई को डीआरआई यानि डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्षद्ववीप के रास्ते से ड्रग्स की बड़ी खेप भारत आ रही है. तभी इस पर की सूचना मिलने पर इंडियन कोस्टगार्ड की मदद ली गई. कोस्टगार्ड के जहाज पर आईसीजीएस सुजीत और डीआरआई के (Drugs Seized) अधिकारी मौजूद रहे. तभी से अरब सागर की निगरानी शुरू कर दी गई. 18 मई को डीआरआई के मदद से दो संदिग्ध बोट्स, प्रिंस और लिटिल- जीसस की तालाशी ली तो उनमें एक-एक किलो के 219 पैकेट मिले. इन पकड़े गए सभी पैकेट्स में गैर-कानूनी हेरोइन भरी हुई थी. पूछताछ के बाद बोट्स के दोनों क्रू ने बताया कि ड्रग्स की ये खेप संमदर में ही मिले थे ।
डीआऱआई के मुताबिक पिछले महीने यानि अप्रैल से लेकर अबतक (Drugs Seized) ये चौथी बड़ी खेप जब्त की गई है. जो भारत में पकड़ी गई है. 2021 से बात करें पकड़े गए ड्रग्स की तो अबतक 3800 किलो का ड्रग्स देश की सीमाओं से लेकर अलग- अलग एयरपोर्ट पर पकड़ी जा चुकी है, मार्किट में इसकी किमत 26 हजार करोड़ है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…