देश

Jhansi Hospital Fire Accident Tragedy : झांसी मेडिकल कॉलेज में आखिर कैसे लग गई आग, 10 नवजात जले जिंदा

  • उत्तर प्रदेश के झांसी और बिजनौर में हृदयविदारक घटनाएं

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhansi Hospital Fire Accident Tragedy : उत्तर प्रदेश की दो हृदयविदारक घटनाओं ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। बिजनौर में जहां दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत हो गई वहीं झांसी मेडिकल अस्पताल में हुए हादसे से 10 नवजात बच्चे जिंदा जल गए।

जानकारी केे अनुसार झांसी में महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात देखभाल इकाई (SNCU) में अचानक लगी आग से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। मालूम हुआ है कि जिस वार्ड में आग लगी वहां 55 नवजात भर्ती थे। किसी तरह से 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन 10 बच्चों को बचाया नहीं जा सका। फिलहाल घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। जैसे ही हादसे की सूचना मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को मिली तो उनके निर्देश पर तुंरत उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी पहुंचे और मृतकों के माता-पिता को पांच-पांच लाख रकी वित्तीय सहायता देने की और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की

Jhansi Hospital Fire Accident Tragedy : अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया

जैसे ही मालूम हुआ कि नवजात के वार्ड में आग लगी है और दस नवजात की मौत हुई तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। काफी चीख-पुकार के बीच माता-पिता भी अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगाते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शुक्रवार रात 11 बजे के आसपास वार्ड से कुछ धुआं निकलता दिखा। पलभर में ही यहां आग की लपटें उठने लगीं। यह देखते हीं पूरे अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई। 55 नवजात में से 45 को तो बचा लिया गया लेकिन 10 नवजात जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि पहले ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर में आग लगी और देखते ही देखते पूरा वार्ड आग की चपेट में आ गया।

आग कैसे लगी, जांच टीम गठित

यूपी सरकार ने झांसी के मंडलायुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक को इस हृदयविदारक घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच कर 12 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है। उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि उक्त नवजात शिशुओं की मौत काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हम परिजनों के साथ मिलकर नवजातों के शव की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।

आखिर आग कैसे लगी, इसकी जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जोकि स्वास्थ्य विभाग करेगा और दूसरी जांच पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी। अग्निशमन विभाग टीम भी इसका हिस्सा होगी। तीसरा मजिस्ट्रियल जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। अगर कोई खामी पाई गई तो जो भी जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

देश के प्रधानमंत्री ने जताया गहरा शोक


वहीं देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर गहरा शोक जताया। एक्स पर पीएमओ ने लिखा कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को काफी व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूमो को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Horrible Accident in UP Bijnor : दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत, ऐसे हुआ भयंकर हादसा

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Haryana State Election Commission : मतदाता सूचियों को तुरंत कराया जाए अपडेट, अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को  

राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…

2 hours ago

Sapna Choudhary : स्टेज पर गिरीं सपना चौधरी, फिर भी जारी रखा धमाकेदार डांस, वायरल हो रहा वीडियो

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त…

2 hours ago

Nuh Murder : सो रहे युवक को उतारा मौत के घाट, गांव लफूरी में वारदात आई सामने

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Murder : प्रदेश में मर्डर के मामले थमते नजर…

2 hours ago