इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh (Cold Storage Roof Collapse) : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक निजी कोल्ड स्टोरेज चैंबर की छत ढह गई जिस कारण अभी तक 10 लोग अकाल माैत का ग्रास बन चुके हैं। आपको बता दें कि चंदौसी थाना क्षेत्र के मई गांव में इस्लाम नगर मार्ग स्थित एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत ढह गई थी जिसके चपेट में कई लोग आ गए थे। मलबे से अभी तक 10 शव निकाले जा चुके हैं।
इस बीच उत्तरप्रदेश के योगी आदित्यानाथ ने हादसे में मारे गए के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा क मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। घटना के पीछे के कारणों की जांच को लेकर एक समिति का गठन भी किया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को भी 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
वहीं आपको यह जानकारी भी दे दें कि उक्त हादसे के शिकार कुछ अन्य लोगों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है। फिलहार राहत एवं बचाव कार्य जारी है। कोल्ड स्टोरेज से अभी तक 21 लोगों को निकाला जा चुका है, जिनमें से 10 लोग दम तोड़ चुके हैं।
कोल्ड स्टोरेज के मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों ही घटना के बाद से फरार हैं और दोनों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम लगाई गई है। माथुर ने कहा था कि प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें : Corona Update : भारत में लगातार बढ़ते जा रहे केस, जानिए आज इतने मामले
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Toll Plaza Controversy : हरियाणा के हिसार जिले के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident on New Year : कैथल में नए साल के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Loot in Sonipat : सोनीपत में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर…
सर्दियों के मौसम में आंवला का सेवन हमारी सेहत के लिए किसी वरदान का कार्य…
अगर आप भी टेक्स देने से बचते हैं तो इस साल आपको ये भारी पड़…
दरबार के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली India News Haryana (इंडिया न्यूज),…